Mppsc pre exam question paper – 2020 quiz| मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रीलिम्स 2020 पेपर

इस पोस्ट में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रीलिम्स एग्जाम 2020 पेपर -1 के सभी प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है तथा जिन प्रश्नों को आयोग द्वारा डिलीट किया गया था उन्हें सम्मिलित नहीं किया गया है

Results

#1. मध्य प्रदेश का पन्ना जिला किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?

Ans – D

मध्यप्रदेश में पन्ना जिला हीरा उत्पादन के लिए संपूर्ण देश में प्रसिद्ध है हीरा उत्पादन में मध्यप्रदेश का भारत में प्रथम स्थान है तथा पन्ना की हनोता खान हीरा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है

#2. चंबल नहर सिंचाई परियोजना संबंधित है ?

#3. जवाहर सागर जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है ?

#4. मध्यप्रदेश की प्रमुख फसल है ?

#5. निम्न में से कौन सी एक फसल व्यापारिक नहीं है ?

#6. भारत के सर्वोच्च न्यायालय में निम्नलिखित में से किस प्रकार के न्यायाधीश / न्यायाधीशों की नियुक्ति की सकती है ? (i) तदर्थ न्यायाधीश (ii) अतिरिक्त न्यायाधीश

#7. निम्नलिखित में से कौन सा केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम ( सी पी एस ई ) भारत सरकार के लोक उद्यम विभाग द्वारा सूचीबद्ध (जनवरी, 2020 ) 'महारत्न' की श्रेणी में नहीं आता है ?

#8. वित्तीय क्षेत्र के मूल्यांकन समिति (Committee on Financial Sector Assessment) की सह-अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है ?

#9. गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों (NBFC) के लिए लोकपाल योजना 2018 को किस दिनांक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रभावी रूप से पेश किया गया था ?

#10. फरवरी 2021 में किस पड़ौसी देश में सेना द्वारा तख्ता पलट किया गया ?

#11. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहां स्थित है ?

#12. किस भारतीय महिला ने व्यक्तिगत खेल में सर्वप्रथम ओलंपिक में पदक जीता ?

#13. मध्यप्रदेश शासन द्वारा खेल प्रशिक्षकों को प्रदर्शित किए जाने वाले निम्न में से कौन सा पुरस्कार सर्वोच्च है ?

#14. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्थापित मध्य प्रदेश राज्य तीरंदाजी एकेडमी कहां स्थित है ?

#15. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (i) नियंत्रक-महालेखा परीक्षक का कर्त्तव्य होगा कि वह उन सभी प्राप्तियों की लेखा परीक्षा करें, जो भारत की संचित निधि में संदेय है । (ii) नियंत्रक-महालेखा परीक्षक को संघ या किसी राज्य के किसी कार्यालय या विभाग में रखे गए भण्डारों या स्टॉक के लेखाओं की लेखा परीक्षा करने और उनकी बाबत में रिपोर्ट का प्राधिकार होगा । सही विकल्प का चुनाव कीजिये :

#16. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?

#17. राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के नामों की सिफारिश करने वाली समिति मे कौन शामिल नहीं है ?

#18. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के किसी भी निर्णय से व्यथित कोई व्यक्ति सर्वोच्च न्यायालय में अपील कितने दिन के भीतर दायर कर सकता है ?

#19. राज्य खाद्य आयोग की स्थापना किस कानून के अंतर्गत होती है ?

#20. राजा वीर सिंह देव की राजधानी कहां थी

#21. "मांडू विजय , दक्षिण विजय की कुंजी था " किसने कहा था ?

#22. भीमबेटका को किसने खोजा था

#23. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पाई जाने वाली जनजाति कौन-सी है ?

#24. भारत के किस राज्य में सागौन के वन का क्षेत्र सर्वाधिक है ?

#25. भारतीय खनिज पदार्थों का भण्डार किसे कहा जाता है ?

#26. पद्मश्री भूरी बाई किस लिए प्रसिद्ध है ?

#27. कैलाश सत्यार्थी का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ ?

#28. मिजोरम में स्थित फावंगपूई राष्ट्रीय उद्यान को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?

#29. फरवरी 2021 में प्रधानमंत्रीजी द्वारा किस शताब्दी समारोह की शुरुआत की गयी ?

#30. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : (i) भारत के निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के वेतन के बराबर वेतन का संदाय किया जाता है । (ii) भारत के निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल पद ग्रहण करने की तारीख से 6 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले आता है, तक होगा । (ii) एक चुनाव आयुक्त, किसी भी समय मुख्य चुनाव आयुक्त को सम्बोधित स्वहस्ताक्षरित लेख द्वारा, अपना पद त्याग दे सकते हैं । सही कथन का चयन कीजिए ।

#31. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की किस सूची एवं प्रविष्ठि का संबंध राज्य के विधान मंडल के निर्वाचन से है ?

Ans. – A & C both are correct

#32. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया

#33. दो या अधिक राज्यों के लिए एक संयुक्त राज्य लोकसेवा आयोग की स्थापना की जा सकती हैं।

#34. किस प्रावधान के अंतर्गत मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग का गठन किया गया है ?

#35. राष्ट्रीय कवि बालकवि बैरागी का वास्तविक नाम क्या था ?

#36. सात सागर, नौ नारायण एवं 84 महादेव की परिक्रमा मध्य प्रदेश के किस नगर में सम्पन्न होती है ?

#37. राजा भोज के किस कवि ने जैनधर्म अपना लिया था ?

#38. विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची का प्राचीन नाम यह भी था ?

#39. टंट्या भील का वास्तविक नाम क्या था ?

Ans :- A & D both are correct

#40. जेनेटिक कोड़ की विशिष्ट विशेषताएँ है ?

#41. राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ?

#42. भारत ने किस देश के साथ नीली अर्थव्यवस्था (समुद्री संसाधन) पर सतत् विकास हेतु साझेदारी के लिए टास्क फोर्स का निर्माण' किया है ?

#43. आम की नीलम एवम् अल्फाँसों के मध्य क्रास से किस संकर किस्म के फल का विकास होता है ?

#44. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जननी सुरक्षा योजना के मुख्य उद्देश्य क्या है ?

#45. '19 वीं शताब्दी के मध्य में भारतीय राष्ट्रवाद भ्रूणावस्था में थी।' इस तथ्य को मानने वाले इतिहासकार

#46. 1857 में लंदन से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र 'टाइम्स' के संवाददाता कौन थे, जिन्होंने लिखा था 'उत्तरी भारत में गोरे आदमी की गाड़ी को कोई भी मित्रतापूर्ण दृष्टि से नहीं देखता था'?

#47. भारत की आत्मनिर्भर समाज व्यवस्था का वर्णन करते हुए किसने कहा कि 'भारत की ग्राम व्यवस्था छोटे-गणतन्त्र है' ?

#48. 1956 के राज्य पुनर्गठन अधिनियम द्वारा कितने राज्य और संघीय क्षेत्रों की स्थापना की गई ?

#49. भारतीय रियासतों के शासकों के विशेष अधिकारों और प्रिवी पस की समाप्ति कब की गई ?

#50. किस संगठन ने "व्योममित्र " नाम के भारतीय रोबोट को विकसित किया ?

#51. गार्टनर के अनुसार, 4 चरण परिपक्वता मॉडल को क्रम में व्यवस्थित किया जा सकता है।

#52. IPv6 प्रोटोकॉल IP पते को परिभाषित करता है

#53. यह वरीयताओं को एकत्रित करके उपयोगकर्ता के हितों के बारे में स्वचालित पूर्वानुमान बनाने की एक विधि है

#54. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर न्यूनतम रही है ?

#55. उर्वरक उद्योग के लिए कौन-सा कच्चामाल नहीं है ?

#56. निम्नांकित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?

#57. भारत के निम्नलिखित में से किन राज्यों में पवन ऊर्जा के विकास की संभावनाएं अधिक हैं ?

#58. बिन्दुसार के शासन काल में अशोक ने अवन्ति महाजनपद जीतकर मौर्य साम्राज्य में मिला लिया था । इसका उल्लेख किस ग्रन्थ में मिलता है ?

#59. चचनामा के अनुसार 6 वीं और 7 वीं शताब्दी में सिन्धु देश की राजधानी क्या थी ?

#60. मुगलकालीन ग्रन्थ 'मासिर-ए-आलमगिरी'" रचना है ?

#61. मध्यकालीन भारतीय इतिहास में 'पनही' तथा 'उपानह' का उल्लेख किस संदर्भ में मिलता है ?

#62. आदि ब्रह्मसमाज की स्थापना किसने की ?

#63. भारत शासन अधिनियम, 1919 के अंतर्गत भारतीय विधायिका का अंतिम निर्वाचन किस वर्ष में आयोजित किया गया था ?

#64. संविधान सभा के प्रथम मनोनीत उप-सभापति कौन थे ?

#65. निम्न में से कौन-सी अभिव्यक्ति भारत के संविधान अनुच्छेद 108 के अंतर्गत दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहूत करने की सूचना के संबंध में उचित है ?

#66. भारत के संविधान का अनुच्छेद 24 जोखिमपूर्ण कार्यों से संबंधित कारखानों में बालकों के नियोजन को निषेध करता है। ऐसा निषेध है

#67. भारत के संविधान के अनुच्छेद 368 कौन-सा कथन सही है ? (i) 24 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 के द्वारा अनुच्छेद 368 संशोधित किया गया था । (ii) 101 वें स धान संशोधन अधिनियम, 2016 के द्वारा अनुच्छेद 368 संशोधित किया गया था ।

#68. मध्य प्रदेश के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं ?

#69. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित मुख्यमंत्रियों में से कौन विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर नहीं रहे हैं 1. दिग्विजय सिंह 2. मोतीलाल वोरा 3. वीरेन्द्र कुमार सखलेचा 4. श्यामाचरण शुक्ल सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिये : कूट :

#70. मध्य प्रदेश विधान सभा की कार्यवाही का सही क्रम चुनें | 1 निधन सम्बन्धी उल्लेख 2. राज्यपाल का अभिभाषण 3. शपथ या प्रतिज्ञान 4. मंत्रियों का परिचय सही उत्तर का चयन कीजिये :

#71. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के निम्नांकित मुख्य न्यायमूर्तियों में से कौन भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश नहीं रहे हैं ?

#72. मध्य प्रदेश में नगरपालिकाओं में अनुसूचित जनजातियों हेतु स्थानों के आरक्षण का प्रावधान भारत के संविधान के निम्नांकित में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?

#73. अधात्विक खनिज है ?

#74. मनुष्य में कितने जोड़ी कपाल तंत्रिका पाई जाती है ?

#75. किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का पिरामिड होता है ?

#76. भोजन में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG) का उपयोग किया जाता है ?

उत्तर :- B&C both

#77. आपदा प्रबंधन एक्ट बनाया गया था

#78. इनमें से कौन सी बीमारी कोरोना वायरस से संबंधित है ?

#79. एक प्रकार की माध्यमिक मेमोरी कौन सी नहीं है ?

#80. XML का पूरा नाम

#81. माइक्रोवेव में विद्युत चुम्बकीय तरंगें होती हैं जिनकी सीमा की आवृत्ति है

#82. ब्लोफिश एक प्रकार का है ?

#83. रोबोटिक्स के सन्दर्भ में “PUMA" क्या है ?

#84. 2011 के जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात है ?

#85. मध्य प्रदेश का फसल क्षेत्र में विकास दर वर्ष 2016-17 के लिए है

#86. निम्नलिखित में से कौन सा खनिज सिर्फ मध्यप्रदेश में पाया जाता है ?

#87. मध्य प्रदेश जनजाति संग्रहालय किस शहर में अवस्थित है ?

#88. आकांक्षा योजना संबंधित है

Finish

click to copy shortcode

Leave a Comment