Mp Ke Pramukh Mele MCQ मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले

1.निम्नलिखित जिलों में से अधिकतम मेलें कहाँ आयोजित किए जाते हैं ?

(A) होशंगाबाद
(B) भोपाल
(C) उज्जैन ✅
(D) रतलाम

2 .मध्यप्रदेश में सबसे कम मेले जिले में आयोजित होते हैं।

(A) खंडवा
(B) राजगढ़
(C) होशंगाबाद ✅
(D) इंदौर

3.”सिंहस्थ कुंभ” प्रत्येक …….. वर्षों में आयोजित होता है ।

(A) 10
(B) 11
(C) 09
(D) 12 ✅

4.मध्यप्रदेश में किस स्थान पर कुंभ मेला या सिंहस्थ का आयोजन किया जाता है ?

(A) महेश्वर
(B) ओरछा
(C) अमरकंटक
(D) उज्जैन ✅

5.सिंहस्थ किस ग्रह की गतिविधियों पर निर्भर है ?

(A) बुध ग्रह
(B) बृहस्पति ग्रह ✅
(C) वरुण ग्रह
(D) मंगल ग्रह

6.उज्जैन में किस वर्ष कुंभ का आयोजन किया जाएगा ?

(A) 2026
(B) 2028 ✅
(C) 2030
(D) 2032

7.बाबा शहाबुद्दीन का मेला मध्य प्रदेश में किस स्थान पर होता है ?

(A) शिवपुरी, सांवरा
(B) नीमच, मंदसौर ✅
(C) सीधी
(D) चन्देरी, गुना

8.’हीरा भूमिया मेला’ निम्नलिखित में से किस जिले में आयोजित किया जाता है ?

(A) देवास
(B) धार
(C) ग्वालियर ✅
(D) बालाघाट

9.महामृत्युंजय मेला मध्यप्रदेश में कहाँ आयोजित किया जाता है ?

(A) चंदेरी
(B) उज्जैन
(C) रीवा ✅
(D) छतरपुर

10.मध्यप्रदेश के किस जिले में रामलीला के मेले का आयोजन किया जाता है ?

(A) दतिया ✅
(B) जबलपुर
(C) इंदौर
(D) ग्वालियर

11.मध्य प्रदेश में ‘कान्हा बाबा का मेला’ कहाँ लगता है ?

(A) होशंगाबाद
(B) सोडलपुर ✅
(C) बड़वानी
(D) रीवा

12.मध्यप्रदेश का छिंदवाड़ा जिला इनमें से किस मेले के लिए प्रसिद्ध है?

(A) गोटमार मेला ✅
(B) कुंभ मेला
(C) कदम मेला
(D) कार्तिक मेला

13.बरमान मेला कहाँ आयोजित होता है ?

(A) सोदलपुर
(B) पोरसा
(C) पिपलिया खुर्द
(D) गाडरवारा ✅

14.पीर बुधन का गेला कहाँ लगता है ?

(A) ग्वालियर
(B) रतलाम
(C) सतना
(D) शिवपुरी ✅

15.’चंडी देवी’ मेला कहाँ लगता है ?

(A) सीधी ✅
(B) शहडोल
(C) रीवा
(D) सतना

16.जोगेश्वरी देवी का मेला कहाँ लगता है ?

(A) शाजापुर
(B) सोडलपुर (होशंगाबाद)
(C) चंदेरी (अशोकनगर) ✅
(D) धामोनी (सागर)

17.नागाजी का मेला किस जिले में लगता है ?

(A) भिण्ड
(B) मुरैना ✅
(C) गुना
(D) रीवा

18.निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर सिंहस्थ (कुम्भ मेला) का आयोजन किया जाता है ?

(A) क्षिप्रा ✅
(B) चम्बल
(C) पार्वती
(D) नर्मदा

19.मध्यप्रदेश में महामृत्युंजय का मेला कहाँ लगता है ?

(A) रीवा ✅
(B) ओंकारेश्वर
(C) उज्जैन
(D) पचमढ़ी

20.रीवा में महामृत्युंजय मेला आयोजित किया जाता हैं

(A) प्रति 2 वर्ष में
(B) प्रति 3 वर्ष में
(C) प्रति वर्ष में ✅
(D) प्रति 5 वर्ष में

21.निम्नलिखित में से किस स्थान पर कुंभ का मेला आयोजित नहीं होता है ?

(A) उज्जैन
(B) नासिक
(C) इलाहाबाद
(D) साँची ✅

22.मध्यप्रदेश में सबसे अधिक मेले, जिले में आयोजित होते हैं।

(A) सागर
(B) उज्जैन ✅
(C) पन्ना
(D) भिंड

23.देवी जोगेश्वरी मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?

(A) भांडेर
(B) चंदेरी ✅
(C) माण्डु
(D) घिघारा

24.मध्य प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा ‘गोटमार मेले’ के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) अलीराजपुर
(B) खरगोन
(C) बैतुल
(D) छिंदवाड़ा ✅

25.निम्न में से कौन-सा मेला मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाता है ?

(A) हीरा भूमिया का मेल
(B) तेजाजी का मेला
(C) हीरा भूमिया और तेजाजी के मेले दोनों ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

26.मठ घोघरा का मेला कितने दिन चलता है ?

(A) 15 ✅
(B) 13
(C) 14
(D) 15

27.निम्नलिखित जिलों में से कौन-से जिले में मठ घोघरा का मेला लगता है ?

(A) होशंगाबाद
(B) सिवनी ✅
(C) ग्वालियर
(D) सतना
28.’हिरा भूमिया’ का मेला निम्न में से कौनसे महीने में लगता है?

(A) सितम्बर और अक्टूबर
(B) नवंबर और दिसम्बर
(C) अक्टूबर और नवंबर
(D) अगस्त और सितम्बर ✅

29.किस गांव में तेजाजी का मेला आयोजित होता है?
(A) भामावड ✅
(B) घोघरा
(C) संवारा
(D) पोरसा

30.नागाजी के मेले का आयोजन कौन-से गाँव में होता हैं ?

(A) भामावड़
(B) घोघरा
(C) संवारा
(D) पोरसा

31.बरमान का मेला कितने दिनों तक चलता है?

(A) 15
(B) 12
(C) 14
(D) 13 ✅

32.निम्नलिखित में से कौनसा मेला भामावाद गाँव में आयोजित किया जाता है ?

(A) नागाजी का मेला
(B) तेजाजी का मेला ✅
(C) हीरा भूमिया का मेला
(D) पीर बुदन का मेला

33.धामोनी उर्स मेले का आयोजन कौन-से जिले में होता है ?

(A) सागर ✅
(B) नरसिंहपुर
(C) मंदसौर
(D) रीवा

34.निम्नलिखित में से कौन-से मेले में ‘जमात’ नमक भक्तों का समूह विश्वभर से आता है ?

(A) बरमान का मेला
(B) आलमी तब्लीगी इज्तिमा ✅
(C) महामृत्युंजय का मेला
(D) सिंहस्थ

35.पीर बुधान कौन से महीने में आयोजित किया जाता है ?

(A) सितंबर-अक्टूबर
(B) अगस्त-सितम्बर ✅
(C) अक्टूबर-नवम्बर
(D) जुलाई-अगस्त

36.पीर बुधान का मेला किस जिले में आयोजित किया जाता है ?

(A) शिवपुरी ✅
(B) मुरैना
(C) विदिशा
(D) रीवा

37.जलबिहारी का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?

(A) छतरपुर ✅
(B) सीधी
(C) होशंगाबाद
(D) सिवनी

38.सिंहस्थ मेले का आयोजन समय निम्न में से कौन-से ग्रह पर निर्भर करता है ?

(A) मंगल
(B) शुक्र
(C) बृहस्पति ✅
(D) शनि

Leave a Comment