1. मध्य प्रदेश के किस वॉटर फॉल (जल प्रपात) को श्रेष्ठ हॉलीडे अवार्ड 2017 से नवाजा गया है ?
(A) चचाई जलप्रपात
(B) रनेह जलप्रपात
(C) कपिल धारा जलप्रपात
(D) धुँआधार जलप्रपात
उत्तर :- (B) रनेह जलप्रपात
2. मध्य प्रदेश की नदियों की प्रकृति किस प्रकार की है ?
(A) वर्षा पर्यन्त
(B) द्वीपीय
(C) प्रायद्वीपीय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (C) प्रायद्वीपीय
3. मध्य प्रदेश में देश की कितनी नदियाँ बहती हैं ?
(A) सर्वाधिक
(B) मध्यम
(C) सबसे कम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (A) सर्वाधिक
4. मध्य प्रदेश की किस नदी का नाम ‘नामोदोस’ भी है ?
(A) ताप्ती
(B) नर्मदा
(C) गार
(D) शिप्रा
उत्तर :- (B) नर्मदा
- नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में कितने किलोमीटर में बहती है ?
(A) 1312 किमी.
(B) 1088 किमी.
(C) 1077 किमी.
(D) 1210 किमी.
उत्तर :- (C) 1077 किमी
- नर्मदा नदी का अप्रवाह क्षेत्र है
(A) 93180 वर्ग किमी.
(B) 82250 वर्ग किमी.
(C) 86340 वर्ग किमी.
(D) 79383 किमी.
उत्तर :- (A) 93180 वर्ग किमी.
- निम्न में से कौन-कौनसा जल प्रपात नर्मदा नदी बनाती है ?
(A) कपिल धारा- दुग्धधारा
(B) मंधार तथा दरदी
(C) धुआँधार तथा सहस्र धारा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी
- नर्मदा की कुल कितनी सहायक नदियाँ हैं ?
(A) 36
(B) 44
(C) 41
(D) 46
उत्तर :- (C) 41
- नर्मदा नदी इसका निर्माण करती है
(A) डेल्टा
(B) एश्चएरी
(C) शंक्वा
(D) उपरोक्त किसी का नहीं
उत्तर :- (B) एश्चएरी
- ताप्ती नदी का उद्गम कौन से जिले में है ?
(A) होशंगाबाद
(B) बैतूल
(C) हरदा
(D) छिंदवाड़ा
उत्तर :- (B) बैतूल
- चम्बल नदी का उद्गम कहाँ से होता है ?
(A) भिण्ड
(B) महू
(C) रतलाम
(D) उज्जैन
उत्तर :- (B) महू
- निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है
(A) गंगा
(B) गोदावरी
(C) नर्मदा
(D) यमुना
उत्तर :- (C) नर्मदा
- निम्न नदी अरब सागर में गिरती है
(A) बेतवा
(B) चम्बल
(C) महानदी
(D) ताप्ती
उत्तर :- (D) ताप्ती
- नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ?
(A) अमरकंटक
(B) बिलासपुर
(C) मण्डला
(D) जबलपुर
उत्तर :- (A) अमरकंटक
- मध्य प्रदेश में किस स्थान से 3 किमी. के अंदर दो प्रमुख नदियों का उद्गम है
(A) महू
(B) भेड़ाघाट
(C) अमरकंटक
(D) देवास
उत्तर :- (C) अमरकंटक
- निम्न में कौन-सी नदी नर्मदा के समानान्तर बहती है
(A) केन
(B) सोन
(C) बेतवा
(D) ताप्ती
उत्तर :- (D) ताप्ती
- म.प्र. की इस नदी का जल चूलिया झरने में गिरता है
(A) चम्बल
(B) बीहड़
(C) बेतवा
(D) सिवना
उत्तर :- (A) चम्बल
- निम्न में से सही जोड़े को छाँटिए
(A) नर्मदा – अनूपपुर
(B) चम्बल – शहडोल
(C) ताप्ती – काकरी बरड़ी
(D) उपरोक्त सभी सही है
उत्तर :- (A) नर्मदा – अनूपपुर
- बेतवा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है ?
(A) शिवपुरी
(B) लखना
(C) वर्धन शिखर
(D) कुमरा गाँव
उत्तर :- (D) कुमरा गाँव
- निम्न नदी द्वारा बनाये गये खड दस्युओं की आश्रयस्थली है
(A) वेनगंगा
(B) चम्बल
(C) सोन
(D) बेतवा
उत्तर :- (B) चम्बल
- निम्न नदियों की लम्बाई के संबंध में असत्य कथन है
(A) चम्बल नदी की लम्बाई 965 किमी.
(B) ताप्ती की 724 किमी.
(C) सोन नदी की 780 किमी.
(D) बेतवा की 365 किमी. है
उत्तर :- (D) बेतवा की 365 किमी. है
- निम्न नदियों में दक्षिण की ओर बहने वाली नदी है
(A) चम्बल
(B) ताप्ती
(C) वेनगंगा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (C) वेनगंगा
- कुँवारी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?
(A) शिवपुरी का पठार
(B) लहार
(C) भिण्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (A) शिवपुरी का पठार
- मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा नदी समूह कौन-सा है ?
(A) नर्मदा, चम्बल, सोन
(B) चम्बल, ताप्ती, कालीसिंध
(C) नर्मदा, सोन, बेतवा
(D) बेतवा, सोन, ताप्ती
उत्तर :- (A) नर्मदा, चम्बल, सोन
- चचाई जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?
(A) बेतवा
(B) नर्मदा
(C) बीहर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (C) बीहर
- भालकुण्ड जलप्रपात यहाँ पर है
(A) भेड़ाघाट
(B) सागर
(C) नरसिंहपुर
(D) रीवा
उत्तर :- (B) सागर
- म.प्र. की किस नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है ?
(A) नर्मदा
(B) चम्बल
(C) सोन
(D) कालीसिंध
उत्तर :- (C) सोन
- मध्य प्रदेश की निम्न नदियों में असंगत है
(A) सोन
(B) नर्मदा
(C) चंबल
(D) क्षिप्रा
उत्तर :- (B) नर्मदा
- वर्ष 2002 में मध्य प्रदेश की किस नदी से अर्द्धनारीश्वर की मूर्ति प्राप्त हुई
(A) नर्मदा
(B) पार्वती
(C) क्षिप्रा
(D) शिवना
उत्तर :- (D) शिवना
- ग्वालियर से भोपाल जाते समय गाड़ी किस नदी के पुल से गुजरती है ?
(A) नर्मदा
(B) पार्वती
(C) चंबल
(D) बेतवा
उत्तर :- (D) बेतवा
- निम्न में से म.प्र. की कौन-सी नदी सीधे गंगा नदी में जाकर मिलती है
(A) सोन
(B) चम्बल
(C) बेतवा
(D) नर्मदा
उत्तर :- (A) सोन
- निम्न में से म.प्र. की वह नदी बताइये, जो चम्बल में नहीं मिलती है
(A) पार्वती
(B) कुँवारी
(C) कालीसिंध
(D) कुनु नदी
उत्तर :- (B) कुँवारी
- निम्न में से कौन-सी नदी उत्तर से दक्षिण की ओर नहीं बहती है
(A) वर्धा
(B) वारना
(C) वेनगंगा
(D) माही
उत्तर :- (D) माही
- म.प्र. की किन दो नदियों का संगम स्थल ‘प्राणहिता’ कहलाता है ?
(A) वेनगंगा – वर्धा
(B) ताप्ती – वेनगंगा
(C) सोन – सिंध
(D) पार्वती – कालीसिंध
उत्तर :- (A) वेनगंगा – वर्धा
- निम्नलिखित नदियों तथा उनके बहने की दिशा के जोड़ों में कौन गलत है
(A) चम्बल – उत्तर की ओर
(B) वेनगंगा – पूर्व की ओर
(C) ताप्ती – पश्चिम की ओर
(D) बेतवा – उत्तर की ओर
उत्तर :- (B) वेनगंगा – पूर्व की ओर
- पचमढ़ी किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) वेनगंगा
(B) तवा
(C) ताप्ती
(D) नर्मदा
उत्तर :- (B) तवा
- निम्नलिखित नदियों तथा उन पर बसे नगरों के गलत युग्म को चुनिए
(A) शिवना – मंदसौर
(B) सिन्ध – सोनकच्छ
(C) चम्बल – रतलाम
(D) वेनगंगा बालाघाट
उत्तर :- (B) सिन्ध – सोनकच्छ
- निम्न में से उत्तर की ओर बहने वाली नदी कौन सी है
(A) ताप्ती
(B) केन
(C) नर्मदा
(D) वैनगंगा
उत्तर :- (B) केन
- नर्मदा नदी अमरकंटक से निकलती है, अमरकंटक कहाँ स्थित है ?
(A) सतपुड़ा पर्वत श्रेणी
(B) कैमूर पर्वत श्रेणी
(C) विंध्याचल पर्वत श्रेणी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C) विंध्याचल पर्वत श्रेणी
- ‘सोन नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है ?
(A) अमरकंटक
(B) पारसवाड़ा का पठार
(C) कुमरा गाँव
(D) वर्धन शिखर
उत्तर :- (A) अमरकंटक
- पाण्डव जल प्रताप कहाँ पर है ?
(A) पचमढ़ी के निकट
(B) रीवा के निकट
(C) पन्ना के निकट
(D) सागर के निकट
उत्तर :- (C) पन्ना के निकट
- निम्न में से पश्चिम की ओर बहने वाली नदी कौन-सी है ?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) बेतवा
(D) (A) एवं (B) दोनों
उत्तर :- (D) (A) एवं (B) दोनों
- निम्न में से कौन-सी नदी दक्षिण की ओर नहीं बहती है
(A) केन
(B) वर्धा
(C) वैनगंगा
(D) गोदावरी
उत्तर :- (A) केन
- निम्न में से किस नदी को म.प्र. की गंगा कहा जाता है
(A) नर्मदा
(B) क्षिप्रा
(C) बेतवा
(D) चम्बल
उत्तर :- (C) बेतवा
- धसान किसकी सहायक नदी है. –
(A) चम्बल
(B) बेतवा
(C) नर्मदा
(D) ताप्ती
उत्तर :- (B) बेतवा