1931 की दिल्ली से मुंबई जा रही पंजाब मेल में खंडवा से वीर यशवंत सिंह , देव नारायण तिवारी तथा दलपत राव ने ट्रेन में सवार अंग्रेज अफसर हेक्सर , मेजर शाहन और उनके पालतू कुत्ते को मार डाला I
पंजाब मेल हत्याकांड के क्रांतिकारी वीर यशवंत सिंह देवनारायण व दलपत राव को गिरफ्तार कर 10 अगस्त 1931 को खंडवा की अदालत में तीनों पर मुकदमा चलाया गया लेकिन 11 दिसंबर 1931 को यशवंत सिंह व देवनारायण को जबलपुर जेल में फांसी दी गई तथा दलपतराम को काला पानी की सजा सुनाई गई I