मध्यप्रदेश में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत कब हुई ? | Project Tiger start in Madhya Pradesh

Question:-

मध्यप्रदेश में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत कब हुई ? (Project Tiger start in Madhya Pradesh)

(A) 1972
(B) 1973
(C) 1974
(D) 1975

Answer :- (C) 1974

Important Points :-

म.प्र. में प्रोजेक्ट टाइगर कार्यक्रम का प्रारंभ 1974 में कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान से की गयी।

मध्य प्रदेश के 6 राष्ट्रीय उद्यान तथा एक अभ्यारण प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत शामिल हैं अर्थात प्रदेश में कुल 7 राष्ट्रीय उद्यान अभ्यारण प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व परियोजना में शामिल हैं जो देश में सर्वाधिक हैं ।

मध्य प्रदेश के कान्हा किसली , बांधवगढ़ , पेंच , सतपुड़ा , संजय दुबरी , पन्ना इन 6 राष्ट्रीय उद्यानो को प्रोजेक्ट टाइगर मे शमिल किया गया है तथा रायसेन जिला में स्थित है रातापानी अभ्यारण को भी प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल कर लिया गया है ।

विश्व में प्रोजेक्ट टाइगर के जनक गेनी मेनफोर्ड है ।

भारत में प्रोजेक्ट टाइगर के जनक कैलाश सांख्यला है, जिन्हें टाइगर मेन ऑफ इंडिया कहते है।

भारत सरकार ने बाघों को संरक्षित करने के लिए प्रोजेक्ट टाइगर कार्यक्रम शुरू किया यह कार्यक्रम वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर एवं भारतीय वन्य प्राणी बोर्ड द्वारा 1970 में गठित एक विशेष कार्य दल की संस्तुति पर प्रारंभ किया गया 1 अप्रैल 1973 को लागू एवं शुरू हुई है टाइगर प्रोजेक्ट के प्रारंभ मैं जिन 9 क्षेत्रों में लागू किया गया उनमें मध्य प्रदेश का कान्हा राष्ट्रीय उद्यान भी शामिल था।

प्राजेक्ट टाइगर की शुरूआत 1973 में भारत सरकार ने की थी।

भारत का प्रथम टाइगर रिजर्व जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड से की गई थी ।

Leave a Comment