पन्ना टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश के किस जिले में है ? ( Panna Tiger Reserve is in which district of Madhya Pradesh )

Question :-

पन्ना टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश के किस जिले में है ? ( Panna Tiger Reserve is in which district of Madhya Pradesh )

(A) रीवा
(B) पन्ना
(C) सतना
(D) कटनी

Answer :- (B) पन्ना

Important Points :-

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के पन्ना तथा छतरपुर जिले के अंतर्गत आता है ।

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल लगभग 543 वर्ग किलोमीटर है ।

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1981 में हुई थी ।

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को 1994 में प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया था ।

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को 2011 में जैव मंडल रिजर्व घोषित किया गया है।

केन नदी मध्यप्रदेश के पन्ना राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरती है इसी राष्ट्रीय उद्यान के साथ केन घडियाल वन्य जीव अभ्यारण भी है जो केन नदी पर स्थित है इस प्रकार केन नदी पन्ना राष्ट्रीय उद्यान तथा केन घड़ियाल अभ्यारण से बहने वाली प्रमुख नदी है ।

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से उत्कृष्टता का पुरस्कार पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को 2007 में मिला।

2016-17 में विश्व प्रसिद्ध वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर द्वारा अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस प्रदान किया गया है ।

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में प्रदेश का एकमात्र रेप्टाइल पार्क है जहां घड़ियाल, मगरमच्छ आदि का प्राकृतिक आवास है ।

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में जंगली भैंसों की संख्या सर्वाधिक है।

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुनर्स्थापना योजना के तहत लाई गई बाघिन T1 की पहली संतान 16 अप्रैल 2010 को हुई थी इसलिए पन्ना टाइगर रिजर्व में प्रत्येक वर्ष 16 अप्रैल को बाघ जन्मोत्सव मनाया जाता है।

वर्ष 2015-16 के दौरान यहां लगातार बाघों की मौत के बाद चर्चा में आया तत्पश्चात बाघ संरक्षण की दिशा में प्रयास किया गया ।

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को विश्व वन्यजीव कोष ( WWF ) से भी सहायता प्राप्त हो रही है।

Leave a Comment