हेलो दोस्तों इस पोस्ट में कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइसेज (Most Important Computer Question in Hindi for Vyapam 2023) के परीक्षा उपयोगी Question Answers उपलब्ध कराए जा रहे हैं इस पोस्ट में प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है इसलिए अंत तक जरूर पढ़े ।
1. निम्न में से कौन सा इनपुट डिवाइस नहीं है –
(A) Mouse
(B) Microphone
(C) Speaker
(D) Joystick
उत्तर- (C)
2. पिक्सल (Pixel) है –
(A) एक चित्र जो सेकण्डरी मेमोरी में संचित रहती है। (B) एक चित्र का सबसे छोटा समाधेय भाग है।
(C) एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जो चित्र बनाता है।
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (D)
3. निम्न में से कौन-सा इम्पेक्ट प्रिंटर (Impact printer) हैं ?
(A) Daisy wheel printer
(B) Laser printer
(C) Thermal printer
(D) Inkjet printer
उत्तर- (A)
Note – impact printer :- Daisy wheel printer , Brand printer , Chain printer , Drum printer , Dot Matrix printer
4. निम्न में से कौन-सा प्रिंटर इम्पैक्ट प्रिंटर है ?
(A) डॉट मैट्रिक्स
(B) इंकजेट
(C) लेजर
(D) टोनर प्रिंटर
Ans. (A)
5. निम्न में से कौन-सी एक इनपुट डिवाइस नहीं है ? (A) ओसीआर
(C) मॉनिटर
(B) कीबोर्ड
(D) एमआईसीआर
उत्तर- (C)
6. निम्नलिखित में से विषम संबंध ज्ञात कीजिए –
(A) Laser Printer : Toner
(B) InkJet Printer : Liquid Ink
(C) Dot Matrix Printer : Ribbon
(D) LED Printer : Ribbon
उत्तर- (D)
7. इनमें से क्या एक आउटपुट डिवाइस है ?
(A) एमआई
(C) स्पीकर
(B) माउस
(D) की बोर्ड
उत्तर – (C) स्पीकर
8. निम्नलिखित में से कौन-सी डिवाइस, कम्प्यूटर की एक इनपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) Monitor
(C) Scanner
(B) Mouse
(D) Keyboard
उत्तर- (A)
9. निम्न में से कौन-सी एक इनपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) OCR
(B) Monitor
(C) Keyboard
(D) MICR
Ans. (C)
10. निम्न में से सर्वाधिक तीव्र गति का प्रिंटर है –
(A) Normal printer
(B) Laser printer
(C) Jet printer
(D) Dot Matrix printer
उत्तर- (B)
11. निम्न में से कौन एक आउटपुट डिवाइस है ? – Monitor
12. कम्प्यूटर स्पीकर और हेडफोन किस प्रकार की डिवाइस है – आउटपुट
13. एक ………… टेक्स्ट और ग्राफिक्स का उपयोग करके विजुअल रूप में जानकारी प्रदर्शित करता है। – मॉनीटर
14. इंकजेट जैसे किसी नॉन- इम्पैक्ट प्रिंटर में, स्याही की बूंदें …….. द्वारा विक्षेपित होती हैं। – बहु-दिशात्मक नलिकाओं
15. इनमें से कौन-सी सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस है ?
– मॉनिटर
16. आप कम्प्यूटर ऑन करने और विडोज में लॉग ऑन करने पर कौन-सा स्कीन एरिया देखते है ? – डेस्कटॉप
17. इनमें से किस आउटपुट डिवाइस पर प्रायः हार्ड कॉपी प्रदर्शित होती है ? – प्रिंटर
18. एलसीडी, स्कैनर एवं प्रिंटर ………….. डिवाइस है। – हार्डवेयर डिवाइस
19. बेसिक इनपुट / आउटपुट इंस्ट्रक्शन ………….. में स्टोर होते हैं। – रोम
20. आपको एक इंकजेंट प्रिंटर के लिए इनमें से किसकी आवश्यकता होगी ? – एक कार्टिंज
21. निम्नलिखित में से कौन सा आउटपुट डिवाइस आवाज करने वाला, घीमा और सीमित रंगों के साथ केवल लो-रिजॉल्यूशन ग्राफिक्स ही प्रिंट कर सकता ? – डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर
22. हार्ड कॉपी शब्द का उपयोग इसे परिभाषित करने के लिए किया जाता – प्रिंटेड आउटपुट
23. वह स्क्रीन जो टच इनपुट को पहचानती है – टच स्क्रीन
24. ……… कम्प्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिणाम है। – आउटपुट
25. एलसीडी है – लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
26. प्रिंटर की आउटपुट क्वालिटी का मापन इनमें से किसमें किया जाता है ? – डॉट प्रति इंच
27. Scanner, documents को किस रूप में save करता – Bitmaps
28. रोलओवर क्या है ? – एडिटिंग टूल का एक प्रकार
29. मानीटर का रिसाल्यूशन निर्भर करता है – पिक्सेल्स के नम्बर पर
30. एक उपयोगकर्ता को कौन-सी प्रिंटर परमिशन स्पूलर सेटिंग्स को बदलने के लिए अनुमति देती है ? – मैनेज प्रिंटर
31. किसी प्रिंटर की गति का मात्रक क्या है ? – पेजेस पर मिनट
32. VDU है ? – Monitor
Note :- VDU – Visual display unit
33. ग्राहक सर्वर प्रकार अनुरोध जबाब- पूछताछ के लिए जो प्रोटोकॉल सामान्यतः इस्तेमाल किया जाता है : http
Note :- http – hyper text transfer protocol
34. लेजर प्रिंटर का कौन-सा पार्ट सनलाइट के सम्पर्क में नहीं आना चाहिए ? – पी. सी. ड्रम
35. लेज़र प्रिंटर के किस भाग पर सूर्य का प्रकाश नहीं पड़ना चाहिए ? – PC drum
36. छपाई (Printing) की गुणवत्ता की दृष्टि से सर्वोत्तम प्रिंटर कौन है ? – लेजर प्रिंटर
नोट :- मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइसेज (Most Important Computer Question in Hindi for Vyapam 2023) पसंद आया होगा , आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं तथा अपने दोस्तों तक शेयर करें।