हेलो दोस्तों इस पोस्ट में कंप्यूटर के इनपुट डिवाइसेज (Most Important Computer Question in Hindi for Vyapam 2023) के परीक्षा उपयोगी Question Answers उपलब्ध कराए जा रहे हैं इस पोस्ट में प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है इसलिए अंत तक जरूर पढ़े ।
1. निम्न में से कौन आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) स्कैनर
(B) प्रिन्टर
(C) Flat screen
(D) टच स्क्रीन
उत्तर- (A)
2. निम्न में से किस इनपुट डिवाइस का प्रयोग एम एस ऑफिस में नहीं कर सकते हैं ?
(A) स्कैनर
(B) लाइट पेन
(C) माउस
(D) जॉयस्टिक
उत्तर- (B)
3. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रिंटर सबसे सस्ता है ?
(A) लेजर प्रिंटर
(B) इंकजेट प्रिंटर
(C) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) फोटोग्राफिक प्रिंटर
उत्तर- (C)
4. वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा डिवाइस अनिवार्य है ?
(A) प्रिन्टर
(B) स्कैनर
(C) वेबकैम
(D) माउस
उत्तर- (C)
5. निम्न में से कौन-सा आउटपुट युक्ति (Device) नहीं है?
(A) Drum pen plotter
(B) CRT monitor
(C) Earphones
(D) Digital camera
उत्तर- (D)
6. निम्न में से कौन एक स्कैनर का प्रकार है ?
(A) नॉरमल बेड़ स्कैनर
(B) फ्लैट बेड़ स्कैनर
(C) डबल बेड़ स्कैनर
(D) सिंगल बेड़ स्कैनर
उत्तर- (B)
7. निम्नलिखित में से कौन-सी इनपुट डिवाइस नहीं है?
(A) Keyboard
(B) Light pen
(C) Mouse
(D) VDU
उत्तर- (D)
8. इंगित करने वाले डिवाइस में निम्नलिखित को शामिल किया गया है सिवाय
(A) Trackball
(B) Keyboard
(C) Light pen
(D) Mouse
उत्तर- (D)
9. इनमें से कौन-सी इनपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) Keyboard
(B) Light pen
(C) Mouse
(D) VDU
उत्तर- (D) VDU – Visual Display Unit
10. निम्न में से कौन एक input device नहीं है ?
(A) Scanner
(B) Light pen
(C) Platter
(D) Keyboard
उत्तर- (C)
11. Mouse is attached to – CPU
12. ग्राफिकल यूसर इन्वायरमेंट में कौन-सी प्रामाणिक पॉइंटिंग डिवाइस का उपयोग होता है ? – जॉयस्टिक
13. OCR का तात्पर्य है – ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर
14. वीडियो कांफ्रेंसिंग हैं – दूरसंचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन
15. एक ‘Barcode Reader’ किसका उदाहरण है – input device
16. डॉट मेट्रिक्स ……… का एक प्रकार है। – Printer
17. माउस में, रोलर बॉल का कार्य है – सिस्टम तक सिग्नल मूवमेंट करना
18. तेजी से लगातार माउस की बाईं बटन जल्दी-जल्दी दबाना और छोड़ना …… के रूप में मानी जाती है। – Double click
19. इनमें से कौनसा इनपुट डिवाइस का एक उदाहरण है- स्केनर
20. ……… वह इनपुट डिवाइस है, जो कि ध्वनि इनपुट का डिजिटल रूप में भंडार करता है – microphone
21. निम्न में से कौन डाटा एन्ट्री को आसान बनाता है और आवश्यकता के अनुसार डाटा प्रदर्शन को नियंत्रित करता है। – इनपुट मास्क
22. बार कोड रीडर एक किस प्रकार की युक्ति है। – इनपुट
23. निम्नलिखित में से इनपुट डिवाइस नहीं है – प्रिन्टर
24. MICR का अभिप्राय है – Magnetic Ink Character Reader
25. Computer’s pointing device is ? – Mouse
26. इनपुट क्या है ? – कंप्यूटर पर डेटा और कमांड भेजना।
27. कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो डेटा और निर्देशों के रूप में उपयोगकर्ता ( यूजर ) से ……. लेता है ? – input
28. Microphone , scanner और keyboard किसके उदाहरण है – इनपुट डिवाइस
29. निम्न में से कौन इनपुट और आउटपुट डिवाइस दोनों के रूप में काम करता है ? – मॉडेम (modem)
30. एक माउस, ट्रैकबॉल और जॉयस्टिक किसके उदाहरण – Pointing Device
31. कम्प्यूटर माउस किस प्रकार का उपकरण है – इनपुट
32. बेसिक इनपुट / आउटपुट इंस्ट्रक्शन किसमें स्टोर होते हैं। – रोम
33. इनमें से किस डिवाइस का उपयोग तेज रफ्तार से कम्प्यूटर गेम्स खेलने के लिए होता है ? – जॉयस्टिक
34. किस प्रकार का कम्प्यूटर, किसी दिए गए समय पर सैकड़ों प्रयोक्ताओं (यूजर्स) को सपोर्ट करता है – मेनफ्रेम कम्प्यूटर
35. कीबोर्ड किस प्रकार की डिवाइस है ? – इनपुट
36. लाइट पेन किस प्रकार की डिवाइस है। – संकेत (पॉइंटिंग) डिवाइस
37. माउस द्वारा एक प्रोग्राम को ओपन करने के लिए किया जाने वाला ऑपरेशन क्या कहलाता है । – डबल क्लिक
38. इनमें से कौन-सा कम्प्यूटर का आउटपुट डिवाइस नहीं है – की बोर्ड
39. माउस पर दो बटन के बीच स्थित पहिया का उपयोग किया जाता है- Scroll
40. की बोर्ड व माउस किनके उदाहरण है – Input Device
41. बाएँ माउस कुंजी को दबाकर स्लाइड के चारों ओर माउस का उपयोग करने को क्या कहते हैं ? – खींचे (ड्रेगिंग)
नोट :- मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल कंप्यूटर के इनपुट डिवाइसेज (Most Important Computer Question in Hindi for Vyapam 2023) पसंद आया होगा , आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं तथा अपने दोस्तों तक शेयर करें।