हेलो दोस्तों इस पोस्ट में कंप्यूटर का इतिहास (Most Important Computer Question in Hindi for Vyapam 2023) के परीक्षा उपयोगी Question Answers उपलब्ध कराए जा रहे हैं इस पोस्ट में प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है इसलिए अंत तक जरूर पढ़े ।
1. निम्नलिखित में से सबसे सरल और सबसे पुरानी कंप्यूटिंग डिवाइस कौन सी है ? :- एबेकस
2. PDP-8 कम्प्यूटर की किस जेनेरेशन से सम्बन्धित है ? :- द्वितीय जनरेशन
3. किसने सर्वप्रथम डाटाफोन और पहले ज्ञात मॉडम (modem) का आविष्कार किया ? :- एटी और टी
4. सबसे पहली गणना करने वाली डिवाइस हैं :- एबैकस
5. शब्द ‘कम्प्यूटर’ निम्नलिखित में से किस भाषा से किया गया ? :- लैटिन भाषा
6. गिनतारा (अबेकस) का उपयोग सर्वप्रथम यहाँ हुआ था :- चीन
7. पहला इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर कौन-सा था ? :- ENIAC
8. 1969 में यू.एस. ने एक नेशनल कम्प्यूटर नेटवर्क प्रोजेक्ट तैयार किया था, जिससे कि इन्टरनेट को लाँच किया गया था, उस वित्तीय प्रोजेक्ट का नाम था :- ARPANET
9. ई. नि. या. क. (ENIAC) क्या प्रदर्शित करता है ? :- इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर एण्ड कम्प्यूटर
10. प्रोलॉग भाषा विकसित हुई :- 1973
11. आज तक कम्प्यूटर की कुल पीढ़ियाँ ज्ञात हैं ? – 5
12. चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटरों का मुख्य पुर्जा है – माइक्रो प्रोसेसर
13. वॉल्व लेग कम्प्यूटर किस पीढ़ी के हैं- पहली
14. कम्प्यूटर के ……… पीढ़ी में वीएलएसआई (VLSI) और माइक्रो प्रोसेसर अस्तित्व में आया। – चौथी
15. यूएसबी (USB) का पूरा नाम क्या हैं ? – यूनीवर्सल सीरियल बस
16. फर्स्ट जनरेशन के कम्प्यूटर्स से पहले निर्मित कम्प्यूटर्स……. थे – इलेक्ट्रो मैकेनिकल
17. मल्टीप्रोग्रामिंग का कॉन्सेप्ट कम्प्यूटरों की ………… जनरेशन में प्रस्तावित किया गया था । – तृतीय
18. …….का उपयोग कम्प्यूटर के दूसरे जनरेशन में किया गया था। – ट्रांजिस्टर तथा डायोड
19. पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर के मुख्य घटक कौन से थे, जो एक बड़ी जगह घेर लेते थे और बहुत ज्यादा बिजली का उपयोग – वैक्यूम ट्यूब और वॉल्व
20. पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर की संसाधन गति …… थी । – मिलीसेकण्ड्स
21. पीढ़ी में ट्रांजिस्टर उपयोग किये गये थे – द्वितीय
22. एलएसआई, व्हीएलएसआई एवं यूएलएसआईं चिप
साधारणतः किस प्रजन्म में व्यवहृत होते थे ? – तृतीय
23. ……….. संगणक कृत्रिम मेधा के अवधारणा का उपयोग करता है। – पंचम प्रजन्म (5 th generation)
24. ……….. को संगणकों के प्रसिद्ध निर्माता के रूप में जाना जाता हैं – आईबीएम एवं एचपी (IBM & HP)
25. The term of second generation computer is deemed ? – 1956-65
नोट :- मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल कंप्यूटर का इतिहास (Most Important Computer Question in Hindi for Vyapam 2023) पसंद आया होगा , आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं तथा अपने दोस्तों तक शेयर करें।