कंप्यूटर के हार्डवेयर डिवाइसेज|Most Important Computer Question in Hindi for Vyapam 2023 part-5

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में कंप्यूटर के हार्डवेयर डिवाइसेज (Most Important Computer Question in Hindi for Vyapam 2023) के  परीक्षा उपयोगी Question Answers  उपलब्ध कराए जा रहे हैं इस पोस्ट में प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है इसलिए अंत तक जरूर पढ़े ।

1. डॉट-मैट्रिक्स इसका एक प्रकार होता है –  प्रिंटर

2. 211816 K × 1 रैम में सभी स्मृति स्थानों का चयन करने के लिए कितने एड्रेस बिट्स की आवश्यकता है ? – 14

3. एटीएम का पूर्ण रूप है – एसीक्रोनस ट्रांसफर मोड

4. एक नया प्रिंटर इंस्टॉल करने के लिए, कंट्रोल पैनल पर …………… ऑप्शन का उपयोग किया जाता है। –  एड न्यू प्रिंटर

5. सीपीयू और मेमोरी ……….. पर स्थित होते हैं। – मदर बोर्ड

6. चिप एक ………. का सामान्य उपनाम है। – इंटीग्रेटेड सर्किट (एकीकृत परिपथ)

7. निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर नही है ?

(A) माउस
(B) प्रिंटर
(C) इंटरप्रीटर
(D) स्कैनर

उत्तर- (C)

8. निम्नलिखित में से कौन एक हार्डवेयर नहीं है ?

(A) प्रिंटर 
(B) जावा
(C) प्रोसेजर चिप
(D) माउस

उत्तर- (B)

9. एलसीडी, स्कैनर एवं प्रिंटर ……. डिवाइस हैं। – हार्डवेयर

10. निम्नलिखित में से कौन सा एक हार्डवेयर हैं ?

(A) असेम्बलर
(B) सर्वर
(C) कम्पाइलर
(D) इंटरप्रीटर

उत्तर- (B)

11. वह हार्डवेयर डिवाइस जिसका उपयोग कम्प्यूटर से टेक्स्ट व ग्राफिकल को कागज पर प्रिंट करने के लिए किया जाता है, कहलाता – प्रिंटर

12. वे हार्डवेयर कम्पोनेंट, जो डेटा और अनुदेश प्राप्त करने में सक्षम होते हैं, वे चाहें अस्थायी हों या स्थायी, …………. कहलाते हैं। – स्टोरेज डिवाइस

13. ……… एक आउटपुट डिवाइस नहीं है।

(A) प्रिंटर
(B) मॉनिटर
(C) माउस 
(D) स्पीकर

उत्तर- (C)

14. वह हार्डवेयर डिवाइस जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन या केबल या सैटेलाइट कनेक्शन पर डेटा प्रोषित करने या प्राप्त करने देता है ……….. कहलाता है। – मॉडम

15. बीआईओएस इसका संक्षिप्त रूप है ? – बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम

16. मॉडम……… से जुड़ा हुआ होता है। – टेलीफोन लाइन

17. निम्नलिखित में से क्या एक हार्डवेयर नहीं है ?

(A) स्कैनर
(B) इंटरप्रेटर
(C) प्रिंटर
(D) माउस

उत्तर- (B)

18. वह डिवाइस जिसका उपयोग ड्राइंग, ग्राफिक्स बनाने तथा मेनू सिलेक्शन के लिए किया जाता है, इस नाम से जाना जाता है। – लाइट पेन

19. सामान्यतः हार्डवेयर कंपोनेन्ट्स के अधिक शक्तिशाली या नए परिष्कृत वर्जन में चेंज करने को …………. कहते हैं। – अपग्रेडिंग

20. कौन-सा डिवाइस आपके कम्प्यूटर को दूसरे कम्प्यूटर से टेलीफोन पर बात करने और इंटरनेट एक्सेस करने देता है ? –  मोडेम

21. प्रयोक्ता के प्रोग्राम और हार्डवेयर के बीच निम्नलिखित में स मध्यस्थ (मीडियेटर) के रुप में कौन कार्य करता है ? – ऑपरेटिंग सिस्टम

22. बैंकों में चेकों को पढ़ने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि का प्रयोग होता है ? – MICR

Note :- MICR – Magnetic Ink Chek selongition

23. कैथोड रे ट्यूब का एक रूप ……. है –  मॉनिटर

24. कनेक्टर जिसमें केबल को लगाया जाता है, कहलाता है –  पोर्ट

25. माउस तथा की बोर्ड में प्रयोग किए जाने वाले कनेक्टर का नाम क्या है ? – PS/2

26. इम्पेक्ट प्रिंटर में प्रिंटिंग के लिए किसका प्रयोग होता है – स्याही लगे रिबन का

27. मॉडेम का क्या कार्य है?

(A) एनालॉग सिग्नल को डिजीटल सिग्नल में परिवर्तित करना

(B) डिजीटल सिग्नल को एनालाग सिग्नल में परिवर्तित करना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(C) उपरोक्त दोनों

उत्तर- (C)

28. निम्न में से कौनसा मॉडुलन और डीमोडयूलेशन के लिए उपयोग किया जाता है ? – मॉडेम

29. निम्नलिखित में से क्या एक एनालॉग डिवाइस का उदाहरण है ? – कॉम्पैक्ट डिस्क

Note :- Record Player , Tape Recorder , VCR Telephone एनालॉग डिवाइस है तथा CD , DVD , Hard disc डिजिटल डिवाइस के उदाहरण है

30. एक हार्डवेयर डिवाइस जो अनुदेशों का अनुक्रम क्रियान्वित करने की क्षमता रखता है, कहलाता है – प्रोसेसर

31. मॉडम के विषय में निम्न में से क्या सत्य नहीं है –

(A) मॉडम एक डिवाइस vec vec c जो डेटा ट्रांसमिट करने के लिए कैरियर वेव्ज को डिजिटल इन्फॉर्मेशन के साथ मॉडुलेट/ डिमॉडुलेट करती है।

(B) मॉडेम को निर्धारित समय में अपने द्वारा भेजे गए डाटा की मात्रा की स्पीड से मापा जाता है। जैसे- बिट्स प्रति सेकंड ।

(C) मॉडम इन्फॉर्मेशन के पैकेट डिस्पैच करते हुए अनेक डिवाइसेज के साथ इन्टरनेट कनेक्शन साझा करता है।

(D) मॉडम इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के साथ कम्युनिकेट करता है।

उत्तर- (C)

32. PCI NICS इंस्टाल करते समय आप IRQ उपलब्धता की जाँच …………. पर देखकर कर सकते हैं। –  मदर बोर्ड BIOS

33. निम्न में से BIOS द्वारा कौन-सा प्रोग्राम संचालित किया जाता है जो कम्प्यूटर ऑन होने पर यह जाँच करता है कि हार्डवेयर कम्पोनेंट समुचित रूप से कार्य कर रहे हैं – POST

Note :- POST – Power On Self Test

34. कम्प्यूटर सिस्टम की फंक्शनलिटी में वृद्धि करने के लिए इसमें लगाए जाने वाले इक्विपमेंट को ……… कहा जाता है। – पेरीफेरल डिवाइस

35. आधुनिक मेग्नेटिक टेप में कौनसा डाटा रिकार्डिंग फार्मेट हैं – 8bit EBCDIC

36. Which one of the following is Essential Peripheral ? – Keyboard

37. Physical components that make up your computer are known as – Hardware

38. कम्प्यूटर के मदरबोर्ड में क्या नहीं होता ?

(A) बाइओस 
(B) मेमोरी
(C) माइक्रोप्रोसेसर
(D) मॉनीटर

उत्तर- (D)

39. इनमें से कौन-सा कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है ?

(A) माउस
(C) मॉनीटर 
(B) प्रिन्टर
(D) एक्सेल

उत्तर- (D)

40. The CPU and Ram are located on the – Motherboard

नोट :- मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल कंप्यूटर के हार्डवेयर डिवाइसेज (Most Important Computer Question in Hindi for Vyapam 2023) पसंद आया होगा , आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं तथा अपने दोस्तों तक शेयर करें।

Leave a Comment