कूनो राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है ? (Kuno National Park kis jile mein hai ?)

Question :-

कूनो राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है ? (Kuno National Park kis jile mein hai ?)

(A) शिवपुरी
(B) पन्ना
(C) श्योपुर
(D) शाजापुर

Answer :- (C) श्योपुर

Important Points :-

कूनो राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित है जिसकी स्थापना 1981 में अभ्यारण के रूप में की गई थी, 2018 में इसे राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा प्रदान किया गया , इस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल लगभग 413 वर्ग किलोमीटर है , इस राष्ट्रीय उद्यान से होकर कूनो नदी बहती है , गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाने वाले एशियाटिक बब्बर शेरों को इस अभ्यारण में लाने के लिए इस अभ्यारण को नेशनल पार्क घोषित किया गया , भारत में चीता पुनर्वास परियोजना को वर्ष 2009 में लाया गया था हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2020 में मंजूरी मिली , इसे वर्ष 2009 में अफ्रीकन चीता के पुनर्स्थापना के लिए भी चिन्हित किया गया था , 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया (अफ्रीकी देश) से लाए गए 8 चीतों को प्रधानमंत्री द्वारा रिलीज किया गया , पालपुर कूनो अभ्यारण को भारत का पहला चीता अभ्यारण नामित किया गया है।

Leave a Comment