हेलो दोस्तों इस पोस्ट में जैन धर्म प्रश्न MCQ (Jain Dharm MCQ in Hindi) के परीक्षा उपयोगी MCQ Questions उपलब्ध कराए जा रहे हैं इस सीरीज में प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर में पूछे गए प्रश्न तथा परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है इसलिए अंत तक जरूर पढ़े I
1.जैन परम्परा के अनुसार जैन धर्म में कुल कितने तीर्थकर हुए ?
(A) 20
(B) 22
(C) 24 ✅
(D) 14
2.जैनियों के प्रथम तीर्थंकर कौन थे ?
(A) पार्श्वनाय
(B) अजितनाथ (C) ऋषभदेव ✅
(D) अरिष्टनेमि
3.जैन धर्म के 23वें तीर्थकर थे।
(A) महावीर स्वामी
(B) सिद्धार्थ
(C) पार्श्वनाथ ✅
(D) ऋषभदेव
4.जैन धर्म के 24वें एवं अंतिम तीर्थकर थे।
(A) ऋषभदेव
(B) महावीर स्वामी ✅
(C) पार्श्वनाथ
(D) सिद्धार्थ
5.जैन धर्म के संस्थापक कौन थे ?
(A) ऋषभदेव ✅
(B) पार्श्वनाथ
(C) महावीर स्वामी
(D) सिद्धार्थ
6.महावीर का जन्म कब हुआ था ?
(A) 550 ई. पू. में
(B) 560 ई. पू. में
(C) 530 ई. पू. में
(D) 540 ई. पू. में ✅
7. महावीर का जन्म कहां हुआ था ?
(A) मथुरा
(B) पाटलिपुत्र
(C) कुण्डग्राम (वैशाली) ✅
(D) पावापुरी (राजगीर)
8. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था ?
(A) सल्लास
(B) लिच्छवी
(C) शाक्य
(D) जांत्रिक ✅
9. महावीर के बचपन का क्या नाम था ?
(A) वर्द्धमान ✅
(B) सिद्धार्थ
(C) पार्श्वनाथ
(D) ऋषभदेव
10. महावीर के पिता का क्या नाम था ?
(A) वर्द्धमान
(B) सिद्धार्थ ✅
(C) पार्श्वनाथ
(D) ऋषभदेव
11. महावीर की माता का क्या नाम था ?
(A) त्रिशला ✅
(B) यशोदा
(C) अनोज्जा प्रियदर्शनी
(D) इनमें से कोई नहीं
12. महावीर की पत्नी का क्या नाम था ?
(A) त्रिशला
(B) अनोज्जा प्रियदर्शनी
(C) यशोदा ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
13. महावीर की पुत्री का क्या नाम था ?
(A) त्रिशला
(B) अनोज्जा प्रियदर्शनी ✅
(C) यशोदा
(D) इनमें से कोई नहीं
14. महावीर को किस वृक्ष के नीचे संपूर्ण ज्ञान का बोध हुआ ?
(A) साल वृक्ष ✅
(B) बरगद का वृक्ष
(C) पीपल का वृक्ष
(D) अमरूद का वृक्ष
15. महावीर को किस स्थान पर ज्ञान की प्राप्ति हुई ?
(A) जृम्भिक के समीप गंगा नदी के तट पर
(B) जृम्भिक के समीप ऋजुपालिका नदी के तट पर ✅
(C) जृम्भिक के समीप सरस्वती नदी के तट पर
(D) जृम्भिक के समीप ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर
16. भगवान् महावीर का प्रथम शिष्य कौन था ?
(A) बिपिन
(B) प्रभाष
(C) जमालि ✅
(D) योसुद
17. महावीर ने अपना उपदेश किस भाषा में दिया था ?
(A) प्राकृत ✅
(B) संस्कृत
(C) बृज
(D) उर्दू
18. जियो और जीने दो’ किसने कहा ?
(A) विनोबा भावे
(B) महात्मा गाँधी
(C) गौतम बुद्ध
(D) महावीर स्वामी ✅
19. महावीर की मृत्यु (निर्वाण) 468 ईसा पूर्व में 72 वर्ष की आयु में किस स्थान पर हुई ?
(A) मथुरा
(B) पाटलिपुत्र
(C) कुण्डग्राम (वैशाली)
(D) पावापुरी (राजगीर), बिहार ✅
20. महावीर की मृत्यु के बाद जैन संघ का अगला अध्यक्ष कौन हुआ ?
(A) सुधर्मन ✅
(B) वज्रस्वामी
(C) गोशाल
(D) मल्लिनाथ
21. महावीर ने जैन संघ की स्थापना कहाँ की ?
(A) वैशाली
(B) वाराणसी
(C) कुण्डग्राम
(D) पावा ✅
22. प्रथम जैन तीर्थकर ऋषभदेव का प्रतीक चिन्ह है।
(A). साँड ✅
(B) हाथी
(C) सर्प
(D) सिंह
23. द्वितीय जैन तीर्थकर अजितनाथ का प्रतीक चिन्ह है।
(A) साँड
(B) सर्प
(C) सिंह
(D) हाथी ✅
24. तेइसवें जैन तीर्थकर पार्श्वनाथ का प्रतीक चिन्ह है।
(A) साँड
(B) सर्प ✅
(C) सिंह
(D) हाथी
25. 24वें एवं अंतिम जैन तीर्थकर महावीर का प्रतीक चिन्ह है।
(A) साँड
(B) सर्प
(C) सिंह ✅
(D) हाथी
26. जैन धर्म शवेताम्बर एवं दिगम्बर संप्रदायों में कब विभाजित हुआ ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) अशोक के समय में
(C) कनिष्क के समय में
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में ✅
27. स्थूलभद्र के शिष्यों को कहा जाता था ?
(A) दिगम्बर (नग्न रहने वाले)
(B) श्वेताम्बर (श्वेत वस्त्र धारण करने वाले) ✅
(C) नीलाम्बर (नीला वस्त्र धारण करने वाले)
(D) इनमें से कोई नहीं
28. भद्रबाहु के शिष्यों को कहा जाता था ?
(A) दिगम्बर (नग्न रहने वाले) ✅
(B) श्वेताम्बर (श्वेत वस्त्र धारण करने वाले)
(C) नीलाम्बर (नीला वस्त्र धारण करने वाले)
(D) इनमें से कोई नहीं
29. प्रथम जैन संगीति हुई ।
(A) 290 ईसा पूर्व में
(B) 310 ईसा पूर्व में
(C) 300 ईसा पूर्व में ✅
(D) 301 ईसा पूर्व में
30. प्रथम जैन संगीति कहाँ पर हुई थी ?
(A) मथुरा
(B) पाटलिपुत्र ✅
(C) कुण्डग्राम (वैशाली)
(D) पावापुरी (राजगीर)
31. प्रथम जैन संगीति के समय अध्यक्ष थे ?
(A) भद्रबाहु
(B) ऋषभदेव
(C) पार्श्वनाथ
(D) स्थूलभद्र ✅
32. द्वितीय जैन संगीति हुई थी।
(A) 6ठी शताब्दी में ✅
(B) 7वीं शताब्दी में
(C) 5वीं शताब्दी में
(D) 8वीं शताब्दी में
33. द्वितीय जैन संगीति कहाँ पर हुई थी ?
(A) मथुरा में
(B) बल्लभी (गुजरात) में ✅
(C) कुण्डग्राम (वैशाली) में
(D) पावापुरी (राजगीर) में
34. द्वितीय जैन संगीति के समय अध्यक्ष थे ?
(A) क्षमाश्रवण ✅
(B) भद्रबाहु
(C) ऋषभदेव
(D) पार्श्वनाथ
35. खजुराहों में जैन मंदिरों का निर्माण किन शासकों ने करवाया ?
(A) चोल वंश के शासकों ने
(B) चंदेल वंश के शासकों ने ✅
(C) कुषाण वंश के शासकों ने
(D) पल्लव वंश के शासकों ने
36. मौर्योत्तर युग में जैन धर्म का प्रसिद्ध केन्द्र था ?
(A) मथुरा ✅
(B) पाटलिपुत्र
(B) पावापुरी
(D) कुण्डग्राम
37. मथुराकला का संबंध है ?
(A) बौद्ध धर्म से
(B) जैन धर्म से ✅
(C) वैदिक सभ्यता से
(D) शैव धर्म से
38. जैन तीर्थकरों की जीवनी भद्रबाहु द्वारा रचित किस पुस्तक में है ?
(A) कल्पसूत्र ✅
(B) बुद्धचरित
(C) नाट्यशास्त्र
(D) स्वप्नवासवदत्तम
39. निम्नलिखित में से कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता हैं ?
(A) बारह उपांग
(B) बारह अंग
(C) चौदह उपपूर्व
(D) चौदह पूर्व ✅
40. ऋग्वेद में किन दो जैन तीर्थंकरों का उल्लेख मिलता है ?
(A) पाश्र्वनाथ और निर्ययनाथपुत्र
(B) अश्वजित और संजय वेलद्वपुत्त
(C) ऋषभदेव और पाश्र्वनाथ
(D) ऋषभदेव और अरिष्टनेमि ✅
41. जैन धर्म को अंतिम राजकीय संरक्षण किस वंश के शासकों ने दिया ?
(A) बंगाल के सेन
(B) गुजरात के चौलुक्य ✅
(C) बंगाल के पाल
(D) इनमें से कोई नहीं
42. निम्नलिखित में कौन सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है ?
(A) रीति-रिवाजों की अस्वीकृति
(B) अहिंसा
(C) वेदों के प्रति उदासीनता
(D) आत्मदमन ✅
43. ‘अणुव्रत’ शब्द किस धर्म से जुड़ा है ?
(A) हिन्दू धर्म
(B) इस्लाम धर्म
(C) जैन धर्म ✅
(D) बौद्ध धर्म
44.दिलवाड़ा के जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) चौलुक्यों / सोलंकियों ने ✅
(B) राष्ट्रकूटों ने
(C) चंदेलों ने
(D) चोलों ने
दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको “जैन धर्म प्रश्न MCQ (Jain Dharm MCQ in Hindi)” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे
अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे Comments करके जरूर बताये जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद