Question :-
हीरा भूमिया का मेला कहां लगता है ? (Heera Bhumiya ka Mela kanha lagta hai ?)
(A) देवास
(B) धार
(C) ग्वालियर
(D) बालाघाट
Answer :- (C) ग्वालियर
Important Points :-
हीरा भूमिया का मेला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में अगस्त एवं सितंबर माह में आयोजित किया जाता है , यह मेला हीरामन बाबा की याद में आयोजित होता है। हीरामन बाबा का नाम ग्वालियर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में प्रसिद्ध है , यह कहा जाता है कि हीरामन बाबा के आशीर्वाद से महिलाओं का बाँझपन दूर होता है। कई सौ वर्षों पुराना यह मेला अगस्त और सितंबर माह में आयोजित किया जाता है।