हीरा भूमिया का मेला कहां लगता है |Heera Bhumiya ka Mela kanha lagta hai

Question :-

हीरा भूमिया का मेला कहां लगता है ? (Heera Bhumiya ka Mela kanha lagta hai ?)

(A) देवास
(B) धार
(C) ग्वालियर
(D) बालाघाट

Answer :- (C) ग्वालियर

Important Points :-

हीरा भूमिया का मेला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में अगस्त एवं सितंबर माह में आयोजित किया जाता है , यह मेला हीरामन बाबा की याद में आयोजित होता है। हीरामन बाबा का नाम ग्वालियर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में प्रसिद्ध है , यह कहा जाता है कि हीरामन बाबा के आशीर्वाद से महिलाओं का बाँझपन दूर होता है। कई सौ वर्षों पुराना यह मेला अगस्त और सितंबर माह में आयोजित किया जाता है।

Leave a Comment