हेलो दोस्तों इस पोस्ट में सामान्य प्रबंधन प्रश्न उत्तर (General management mcq in hindi) के परीक्षा उपयोगी MCQ उपलब्ध कराए जा रहे हैं इस पोस्ट में प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है इसलिए अंत तक जरूर पढ़े ।
1) सामाजिक-सांस्कृतिक वातावरण (Socio-cultural environment) , फर्म _______ का गठन करता है।
1. आंतरिक पर्यावरण (internal environment)
2. सूक्ष्म पर्यावरण (micro environment)
3. बृहत् पर्यावरण (macro environment) ✅
4. उपरोक्त सभी (all of the above)
2) साझा स्वामित्व, जोखिम, रिटर्न और शासन के द्वारा अभिलक्षित, दो या दो से अधिक फर्मों द्वारा एक साथ एक व्यापारिक इकाई का निर्माण _____ कहलाता है।
1. कार्यभार संभालना (Take over)
2. अधिग्रहण (Acquisition)
3. विलयन (Merger)
4. संयुक्त उद्यम (Joint venture) ✅
3) निम्नलिखित में से कौन, प्रबंधन की संकीर्ण अवधि और सोपानिक स्तरों की उच्च संख्या द्वारा वर्णित (अभिलक्षित) किया जाता है ?
1. Tall structure ✅
2. Line authority
3. Staff authority
4. Flat structure
4) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द, संगठन के अस्तित्व के कारण को परिभाषित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ?
1. मिशन (Mission) ✅
2. लक्ष्य (Goal)
3. दृष्टि (Vision)
4. उद्देश्य (Objective)
5) एक संगठन परिवर्तन की प्रक्रिया के अनुसार, इस प्रक्रिया में तीन चरण नियन्त्रण हटाना (अनफ्रिजिंग), सीखना (लर्निंग), और _________ हैं।
1. औपचारिकीकरण (formalization)
2. पुनर्हिमन (refreezing)
3. पुन:संरचना (restructuring)
4. पुनरधिगम (releaming) ✅
6) हर्ज़बर्ग के दो कारक सिद्धांत के अनुसार, कार्य पर्यावरण में कौन से कारक प्रेरणा को नहीं बढ़ाते हैं, लेकिन इनकी अनुपस्थिति से अंसतोष बढ़ जाता है ?
1. डिस्सैटिसफायर्स (Dissatisfiers)
2. अभिप्रेरक (Motivators)
3. सैटिसफायर्स (Satisfiers)
4. स्वच्छता कारक (Hygiene factors) ✅
7) संवितरण के लिए आसानी से उपलब्ध फंड को इस प्रकार जाना जाता है :
1. निचय ( Reserves)
2. प्राप्य राशियां (Receivables)
3. वस्तु सूची (Inventory)
4. नकद (Cash) ✅
8) मूर्त सामान जो विभिन्न उपयोगों तक चलते रहते हैं और दीर्घ काल तक इस्तेमाल किए जाते हैं, निम्न कहलाते हैं :
1. अल्पजीवी माल (Non-durable goods)
2. सेवाएँ (Services)
3. टिकाऊ माल (Dumble goods)
4. फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (Fast moving consumer goods)
9) वे माल, जो प्रत्यक्ष उपभोग के लिए माल का उत्पादन करके अप्रत्यक्ष रूप से उपभोक्ता की इच्छाओं को संतुष्ट करते हैं, निम्न के रूप में जाने जाते हैं :
1. अप्रत्यक्ष माल (Indirect goods)
2. उत्पादक माल (Producers goods)✅
3. प्रत्यक्ष माल (Direct goods)
4. उपभोक्ता माल (Consumer goods)
10) सहयोग, परिहार, आवास, प्रतिस्पर्धा इत्यादि, एक संगठनात्मक प्रबंधन में निम्नलिखित में से कौन सा प्रकार है ?
1. रणनीतिक निर्णयन (Strategic decision making)
2. विरोधाभास प्रबंधन (Conflict management)
3. प्रेरणा (Motivation)
4. अधिगम (Leaming)
11) BCG मैट्रिक्स में, उत्पादों के पोर्टफोलियो को मार्केट शेयर और _________ के आधार पर चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है।
1. बाजार संरचना (market structure)
2. बाजार कीमत (market price)
3. बाजार वृद्धि दर (market growth rate)✅
4. बाजार मूल्य (market value)
12) आयु, लिंग, आय या धर्म के आधार पर एक बाजार को विभाजित करना _______ के रूप में जाना जाता है।
1. मनोवृत्तपरक विभाजीकरण (Psychographic segmentation)
2. भौगोलिक विभाजीकरण (Geographic segmentation)
3. जनसांख्यिकीय विभाजीकरण (Demographic segmentation) ✅
4. व्यवहारवादी विभाजीकरण (Behavioral segmentation)
13) अपने व्यक्तित्व लक्षणों, जीवन शैली या मूल्यों के आधार पर बाजार में ग्राहकों का विभाजन निम्न कहलाता है :
1. मनोवृत्तिपरक विभाजन (Psychographic segmentation)✅
2. भौगोलिक विभाजन (Geographic segmentation)
3. जनसांख्यिकीय विभाजन (Demographic segmentation)
4. व्यवहार विभाजन (Behavioral segmentation)
14) कर्मचारियों, ग्राहकों और जनता जैसे हितधारकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करते हुए, आर्थिक विकास में योगदान देने और नैतिक रूप से व्यवहार करने के लिए एक व्यवसाय की निरंतर प्रतिबद्धता निम्न कहलाती है :
1. निगमित सामाजिक जिम्मेदारी (Corporate social responsibility) ✅
2. कॉर्पोरेट गवर्नेस (Corporate govemance)
3. साख बढ़ाना (Goodwill building)
4. अनुपालन (Compliance)
15) बैलेंस शीट पर रिपोर्ट की गई कुल साझा शेयरधारकों की इक्विटी को _____ कहा जाता है।
1. खाता मूल्य (Book value) ✅
2. सममूल्य (Par value)
3. धारित कमाई (Retained earnings)
4. निगमाधीन स्टॉक (Treasury stock)
16) वह अनुपात, जो मौद्रिक वर्तमान संपत्ति के वर्तमान देयताओं के साथ संबंध पर केन्द्रित होता है ______ कहलाता है।
1. निवेश पर रिटर्न (Return on investment)
2. साख-निर्धारण अनुपात (Acid test ratio) ✅
3. ऋण इक्विटी अनुपात (Debt equity ratio)
4. वर्तमान अनुपात (Current ratio)
17) सेवाओं और माल (गुड्स) के बीच बुनियादी अंतर यह है कि माल के विपरीत, सेवाएं ______ हैं।
1. वियोज्य (separable)
2. अमूर्त (intangible) ✅
3. अविकारीय (non-perishable)
4. सजातीय (homogenous)
18) वे बिल, जिनका भुगतान ग्राहक कभी संगठन को नहीं करता, सामान्यतः निम्न रूप में जाने जाते हैं :
1. निमग्न लागत (Sunk cost)
2. आस्थगित बिक्री (Deferred sale)
3. राजस्व (Revenue)
4. अशोध्य ऋण (Bad debt) ✅
19) एक संगठन में, वह डिग्री जिसमें निर्णयन (डिसीजन मेकिंग) को एकल बिंदु तक केन्द्रित किया जाता है, ________कहलाता है
1. नौकरशाही (Bureaucracy)
2. केंद्रीकरण (Centralization) ✅
3. औपचारिकीकरण (Formalization)
4. विकेंद्रीकरण (Decentralization)
20) बैलेंस शीट पर विभिन्न मदों के लिए व्यवस्थित किये गए खातों (लेखा) को इस नाम से जाना जाता है :
1. आरक्षित निधि लेखा (Reserve accounts)
2. स्थायी लेखा (Permanent accounts) ✅
3. अस्थायी लेखा (Temporary accounts)
4. नकदी लेखा (Cash accounts)
21) कर्मचारी के प्रदर्शन को मापने और तदनुसार उन्हें पुरस्कृत करने की प्रक्रिया, _______ कहलाती है।
1. कर्मचारी वचनबद्धता (Employee engagement)
2. निष्पादन मूल्यांकन (Performance appraisal)✅
3. प्रेरण (Induction)
4. प्रशिक्षण और विकास (Training and development)
22) _______ , मदों की वह लागत है जो मात्रा के साथ आनुपातिक और प्रत्यक्ष रूप से कुल राशि में भिन्न होती है।
1. निमग्न लागत (Sunk costs)
2. मात्रा लागत (Volume costs)
3. नियत लागत (Fixed costs)
4. परिवर्तनशील लागत (Variable costs) ✅
23) एक बाजार संरचना जिसमें एक ही फर्म द्वारा पूरे बाजार में एक वस्तु की आपूर्ति की जाती है, निम्न रूप में जाना जाता है :
1. संपूर्ण प्रतियोगिता (Perfect competition)
2. एकाधिकार (Monopoly) ✅
3. एकाधिकारी (Monopolistic)
4. अल्पाधिकार (Oligopoly)
24) निरंतर सुधार के साथ कंपनी की हर गतिविधि में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक संगठन का व्यापक प्रयास निम्न कहलाता है:
1. सिक्स सिग्मा (Six sigma)
2. गुणवत्ता सर्कल (Quality circle)
3. गुणवत्ता नियंत्रण (Quality control)
4. संपूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन (Total quality management) ✅
25) शिक्षुता (अप्रेन्टस्थिप), स्थानापन्न (अंडरस्टडी) आदि जैसी प्रशिक्षण विधियाँ, जो कर्मचारियों को काम करते समय सीखने का अवसर देती हैं परंतु कार्यस्थल को भी बाधित कर सकती हैं, सामान्यतः __________ कहलाती हैं।
1. अनौपचारिक प्रशिक्षण (Informal training)
2. ऑफ-द-जॉब ट्रेनिंग (Off-the-job training)
3. अंत: कार्य प्रशिक्षण ( On-the-job training ) ✅
4. अनुकरण प्रशिक्षण (Simulation training)
नोट :- मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल सामान्य प्रबंधन प्रश्न उत्तर (General management mcq in hindi) पसंद आया होगा , आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं तथा अपने दोस्तों तक शेयर करें।
होम पेज | यहां क्लिक करें |