हेलो दोस्तों इस पोस्ट में खाद्य श्रंखला से संबंधित प्रश्न उत्तर (Food Chain Questions and Answers) के परीक्षा उपयोगी MCQ Questions उपलब्ध कराए जा रहे हैं इस सीरीज में प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर में पूछे गए प्रश्न तथा परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है इसलिए अंत तक जरूर पढ़े ।
1. एक खाद्य श्रृंखला में अधिकतम कितनी कड़ी हो सकती है ?
(A) 1-2
(B) 3-4
(C) 9-10
(D) 4-5 ✅
2. खाद्य श्रृंखला की प्रत्येक कड़ी क्या कहलाती है ?
(A) उत्पादन स्तर
(B) खाद्य स्तर
(C) पोषण स्तर ✅
(D) अवशोषण स्तर
3. जीवों के मध्य भोजन प्राप्त करने के निश्चित पोषण क्रम को क्या कहते है ?
(A) खाद्य क्रम
(B) खाद्य शृंखला ✅
(C) खाद्य जाल
(D) खाद्य वृक्ष
4. जीवों में ऊर्जा का स्थानांतरण किसके द्वारा होता है ?
(A) जल चक्र से
(B) अवसादी चक्र से
(C) खाद्य श्रृंखला से ✅
(D) जंतु श्रृंखला से
5. एकाधिक खाद्य श्रृंखला के किसी स्तर पर मिलने से क्या बनता है ?
(A) खाद्य चक्र
(B) खाद्य जाल ✅
(C) खाद्य संगम
(D) खाद्य वृक्ष
6. खाद्य श्रृंखला के अंतिम सिरे पर कौन होते हैं ?
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) अपघटक ✅
7. खाद्य श्रृंखला की सबसे कमजोर कड़ी कौन होती है ?
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) सर्वोच्च उपभोक्ता ✅
8. एक खाद्य श्रंखला हमेशा प्रारंभ होती है ?
(A) श्वसन
(B) उत्सर्जन से
(C) अवशोषण से
(D) प्रकाश संश्लेषण से ✅
9. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं ?
(A) घास, बकरी तथा मानव ✅
(B) बकरी, गाय तथा हाथी
(C) घास, मछली तथा बकरी
(D) घास, गेहूं तथा आम
10. खाद्य श्रृंखला में आगे बढ़ने पर कौन सा कारक कम होता जाता है ?
(A) ऊर्जा (Energy) ✅
(B) पोषण (Nutrition)
(C) ताप (Temperature)
(D) दवाब
11. खाद्य श्रृंखला में मानव है –
(A) एक निर्माता
(B) केवल प्राथमिक उपभोक्ता
(C) केवल द्वितीयक उपभोक्ता
(D) प्राथमिक और द्वितीयक उपभोक्ता ✅
नोट :- मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल खाद्य श्रंखला से संबंधित प्रश्न उत्तर (Food Chain Questions and Answers) पसंद आया होगा , आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं तथा अपने दोस्तों तक शेयर करें ।