[50+] Baudh Dharm MCQ in hindi |बौद्ध धर्म MCQ Quiz in हिन्दी – Objective Question with Answer for Buddhism

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में ” बौद्ध धर्म MCQ (Baudh Dharm MCQ in hindi) Questions ” उपलब्ध कराए जा रहे हैं इस सीरीज में प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर में पूछे गए प्रश्न तथा परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है इसलिए अंत तक जरूर पढ़े I

1.बौद्ध धर्म के संस्थापक कौन थे ?

(A) महात्मा बुद्ध
(B) गौतम बुद्ध ✅
(C) श्रवण बुद्ध
(D) ऋषभदेव

2.गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था ?

(A) 553 ईसा पूर्व
(B) 556 ईसा पूर्व (C) 563 ईसा पूर्व ✅
(D) 566 ईसा पूर्व

3.गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ पर हुआ था ?

(A) कपिलवस्तु के लुम्बिनी में ✅
(B) कपिलवस्तु के पाटलिपुत्र में
(C) वैशाली के कुण्डग्राम में
(D) राजगीर के पावापुरी में

4.गौतम बुद्ध के पिता का क्या नाम था ?

(A) सिद्धार्थ
(B) ऋषभदेव
(C) शुद्धोधन ✅
(D) वर्द्धमान

5.गौतम बुद्ध की माता का क्या नाम था ?

(A) त्रिशला
(B) मायादेवी ✅
(C) यशोधरा
(D) अनोज्जा

6.गौतम बुद्ध की सौतेली माँ का क्या नाम था ?

(A) त्रिशला
(B) मायादेवी
(C) प्रजापति गौतमी ✅
(D) अनोज्जा

7.गौतम बुद्ध के बचपन का क्या नाम था ?

(A) सिद्धार्थ ✅
(B) राहुल
(C) गौतम
(D) महावीर

8.गौतम बुद्ध की पत्नी कौन थी ?

(A) त्रिशला
(B) मायादेवी
(C) यशोधरा ✅
(D) अनोज्जा

9.गौतम बुद्ध के पुत्र का नाम था ?

(A) सिद्धार्थ
(B) राहुल ✅
(C) गौतम
(D) महावीर

10.गौतम बुद्ध ने 29 वर्ष की उम्र में ग्रह त्याग किया, जिसे बौद्ध धर्म में कहा गया ।

(A) महाभिनिष्क्रमण ✅
(B) महापरिनिर्वाण
(C) सहभिनिष्क्रमण
(D) सहपरिनिर्वाण

11.गौतम बुद्ध के प्रथम गुरू थे ?

(A) महावीर स्वामी
(B) आलारकलाम ✅
(C) अशोक
(D) पार्श्वनाथ

12.गौतम बुद्ध ने आलारकलाम के बाद किस गुरू से शिक्षा ग्रहण की ?

(A) महावीर स्वामी
(B) अशोक
(C) पार्श्वनाथ
(D) रूद्रकरामपुत्त ✅

13.गौतम बुद्ध को 6 वर्ष की कठिन तपस्या के पश्चात 35 की उम्र में किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुई ।

(A) निरंजना ( फल्गु) ✅
(B) सरस्वती
(C) गंगा
(D) ऋजुपालिका

14.गौतम बुद्ध को किस वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई ।

(A) अमरूद
(B) बरगद
(C) पीपल ✅
(D) साल वृक्ष

15.गौतम बुद्ध को जिस स्थान पर शिक्षा प्राप्त हुई, वह स्थान कहलाया ।

(A) बोधगया ✅
(B) बुद्धस्थल
(C) बोधालय
(D) बोधावास

16.बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया ।

(A) जृम्भिक (प्रयागराज ) में
(B) सारनाथ (ऋषिपतनम) में ✅
(C) पावागड़ (गुजरात) में
(D) इनमें से कोई नहीं

17.बौद्ध धर्म ग्रहण करनेवाली पहली महिला कौन थी?

(A) महाप्रजापति गौतमी ✅
(B) महामाया
(C) यशोधरा
(D) बिम्बा

18.बुद्ध ने अपने उपदेश किस भाषा में दिये ।

(A) संस्कृत
(B) बृज
(C) पालि ✅
(D) हिन्दी

19.बुद्ध ने अपने सर्वाधिक उपदेश दिये ।

(A) पावागड़ (गुजरात) में
(B) कोशल देश की राजधानी श्रावस्ती में ✅
(C) सारनाथ में
(D) इनमें से कोई नहीं

20.गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन था ?

(A) मोग्गलान
(B) सुभद्द ✅
(C) आनन्द
(D) सारिपुत्र

21.एशिया का ज्योति पुञ्ज (Light of Asia) कहा जाता है ?

(A) महात्मा बुद्ध
(B) ऋषभदेव गौतम बुद्ध
(C) श्रवण बुद्ध
(D) गौतम बुद्ध ✅

22.गौतम बुद्ध की मृत्यु कब हुई ?

(A) 482 ईसा पूर्व
(B) 483 ईसा पूर्व ✅
(C) 473 ईसा पूर्व
(D) 463 ईसा पूर्व

23.गौतम बुद्ध की मृत्यु किस स्थान पर हुई ?

(A) कुशीनारा ( देवरिया, उ. प्र.) ✅
(B) पाटलिपत्र
(C) राजग्रह
(D) वैशाली

24.गौतम बुद्ध की मृत्यु को बौद्ध धर्म में कहा गया ?

(A) महाभिनिष्क्रमण
(B) महापरिनिर्वाण ✅
(C) सहभिनिष्क्रमण
(D) सहपरिनिर्वाण

25.बौद्ध ग्रंथ ‘पिटकों की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में की गई थी ?

(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) पालि ✅
(D) अर्द्धमागधी

26.निम्न में से कौन एक त्रिपिटक का अंग नहीं है ?

(A) विनय
(B) सुत्त
(C) जातक ✅
(D) अभिधम्म

27.’जातक’ किसका ग्रंथ है?

(A) शैव
(B) बौद्ध ✅
(C) वैष्णव
(D) जैन

28.कौन-सी बौद्ध रचना गीता के समान पवित्र मानी जाती है ?

(A) जातक
(B) बुद्धचरित
(C) धम्मपद ✅
(D) पिटक

29.बौद्ध धर्म में भावी बोधिसत्व या भविष्य के बोधिसत्व किसे माना गया है ?

(A) मैत्रेय ✅
(B) मंजुश्री
(C) वज्रपाणि
(D) पद्यपाणि

30.गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी ?

(A) सारनाथ में
(B) कपिलवस्तु में
(C) वैशाली में ✅
(D) गया में

31.प्रथम बौद्ध संगीति हुई थी ?

(A) 483 ईसा पूर्व ✅
(B) 255 ईसा पूर्व
(C) ई. की प्रथम शताब्दी
(D) 383 ईसा पूर्व

32.प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी ?

(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) राजग्रह ✅
(D) कुण्डलवन

33.प्रथम बौद्ध संगीति के समय अध्यक्ष थे ?

(A) महाकश्यप ✅
(B) वसुमित्र / अश्वघोष
(C) सबाकामी
(D) मोग्गलिपुत्त

34.प्रथम बौद्ध संगीति किसके शासनकाल में हुई थी ?

(A) कालाशोक
(B) अशोक
(C) कनिष्क
(D) अजातशत्रु ✅

35.द्वितीय बौद्ध संगीति कब और कहाँ हुई थी ?

(A) 483 ईसा पूर्व, राजग्रह
(B) 255 ईसा पूर्व, पाटलिपत्र
(C) ई. की प्रथम शताब्दी, कुण्डलवन
(D) 383 ईसा पूर्व, वैशाली ✅

36.द्वितीय बौद्ध संगीति के समय अध्यक्ष थे ?

(A) महाकश्यप
(B) वसुमित्र / अश्वघोष
(C) सबाकामी ✅
(D) मोग्गलिपुत्त

37.द्वितीय बौद्ध संगीति किसके शासनकाल में हुई थी ?

(A) कालाशोक ✅
(B) अशोक
(C) कनिष्क
(D) अजातशत्रु

38.तृतीय बौद्ध संगीति कब और कहाँ हुई थी ?

(A) 483 ईसा पूर्व, राजग्रह
(B) 255 ईसा पूर्व, पाटलिपुत्र ✅
(C) 355 ईसा की प्रथम शताब्दी, कुण्डलवन
(D) 383 ईसा पूर्व, वैशाली

39.तृतीय बौद्ध संगीति के समय अध्यक्ष थे ?

(A) महाकश्यप
(B) वसुमित्र / अश्वघोष
(C) सबाकामी
(D) मोग्गलिपुत्त तिस्स ✅

40.तृतीय बौद्ध संगीति किसके शासनकाल में हुई थी ?

(A) कालाशोक
(B) अशोक ✅
(C) कनिष्क
(D) अजातशत्रु

41.चतुर्थ बौद्ध संगीति कब और कहाँ हुई थी ?

(A) 483 ईसा पूर्व, राजग्रह
(B) 255 ईसा पूर्व, पाटलिपत्र
(C) ई. की प्रथम शताब्दी, कुण्डलवन ✅
(D) 383 ईसा पूर्व, वैशाली

42.चतुर्थ बौद्ध संगीति के समय अध्यक्ष थे ?

(A) महाकश्यप
(B) वसुमित्र / अश्वघोष ✅
(C) सबाकामी
(D) मोग्गलिपुत्त

43.चतुर्थ बौद्ध संगीति किसके शासनकाल में हुई थी ?

(A) कालाशोक
(B) अशोक
(C) कनिष्क ✅
(D) अजातशत्रु

44.बौद्ध संगीतियों के चार आयोजकों का सही क्रम क्या हैं ?

(A) अजातशत्रु, कालाशोक, अशोक, कनिष्क ✅
(B) कालाशोक, अजातशत्रु, अशोक, कनिष्क
(C) कनिष्क, अशोक, कालाशोक, अजातशत्रु
(D) अशोक, कालाशोक, अजातशत्र. कनिष्क

45.राजगृह, वैशाली और पाटलीपुत्र में निम्नलिखित में कौन-सी एक समानता है ?

(A) ये वे स्थान हैं जहां बौद्ध संगीति हुई थी ✅
(B) स्थविरवादियों का पाली धर्मसूत्र वहां संकलित हुआ था
(C) ये स्थान महासंधिको के बौद्ध धर्मसूत्रों के संकलन से संबंधित है
(D) अशोक के प्रमुख शिलालेख वहाँ पाए गए

46.बुद्ध ने अपने जीवन की अंतिम वर्षा ऋतु कहाँ बिताई थी ?

(A) सारनाथ में
(B) श्रावस्ती में
(C) वैशाली में
(D) कुशीनगर में ✅

47.किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था ?

(A) अशोक ✅
(B) चन्द्रगुप्त
(C) हर्षवर्धन
(D) समुद्रगुप्त

48.निम्नलिखित में से कौन-सा एक अन्य तीनों के समकालिक नहीं था ?

(A) प्रसेनजित
(B) बिम्बिसार
(C) गौतम बुद्ध
(D) मिलिंद ✅

49.भारत से दक्षिण की ओर के देशों में बौद्ध धर्म का कौन-सा संप्रदाय प्रचलित हुआ ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) शून्यवाद
(C) महायान
(D) हीनयान ✅

50.नागार्जुन कौन थे ?

(A) ग्रीक राजा
(B) वैष्णव संत
(C) जैन मठवासी
(D) बौद्ध दार्शनिक ✅

51.किस भाषा का ज्यादा प्रयोग बौद्धवाद के प्रचार के लिए किया गया है ?

(A) संस्कृत
(B) शौरसेनी
(C) पालि ✅
(D) प्राकृत

52.मठ और स्तूप किस धर्म से संबंधित है ?

(A) बौद्ध धर्म ✅
(B) ईसाई धर्म
(C) हिन्दू धर्म
(D) जैन धर्म

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको “बौद्ध धर्म MCQ (Baudh Dharm MCQ in hindi)” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे।

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे Comments करके जरूर बताये  जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद

Leave a Comment