बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है ? (Bandhavgarh National Park is in which district ?)

Question :-

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है ? (Bandhavgarh National Park is in which district ?)

(A) उमरिया
(B) मंडला
(C) बालाघाट
(D) सीधी

Answer :- (A) उमरिया

Important Points :-

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के बघेलखंड पठार के उमरिया जिले में स्थित है जो सफेद बाघ लिए प्रसिद्ध है ।

बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1968 में की गई थी तथा इसे 1993 में प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया था ।

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल लगभग 448 वर्ग किलोमीटर है ।

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान देश में सर्वाधिक बाघों का घनत्व वाले रखने वाला राष्ट्रीय उद्यान है इस राष्ट्रीय उद्यान में प्रति 8 किलोमीटर पर एक बाघ पाया जाता है जो देश में सर्वाधिक है ।

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान 32 पहाड़ियों से घिरा हुआ है इस राष्ट्रीय उद्यान में एक मुख्य पहाड़ है जो बांधवगढ़ कहलाता है इसमें एक किला एवं संस्कृत शिलालेख के साथ गुफा मंदिर भी है ।

बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान विंध्य पर्वतमाला के पूर्वी क्षेत्र में स्थित हैं।

पहले बांधवगढ़ के चारों ओर फैले जंगल का रखरखाव रीवा के महाराजा के शिकारगाह के रूप में किया जाता था ।

मध्य प्रदेश में जंगल गलियारा योजना में बांधवगढ़ तथा कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यानों को एक संकरी पट्टी द्वारा सर्वप्रथम जोड़े जाने का प्रस्ताव रखा गया है इस प्रकार यह देश में पहला प्रयास है ।

सीता बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के बंगाल टाइगर में से एक है जो कि नेशनल ज्योग्राफिक मैगजीन के कवर पर दिखाई दी

बांधवगढ़ नेशनल पार्क से निकलने वाली नदी चरणगंगा है।

Leave a Comment