एक्वा रेजिया क्या है|aqua regia ratio

एक्वा रेजिया ( aqua regia ) सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का 3:1 के अनुपात में ताजा मिश्रण होता है अर्थात हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के तीन भाग एवं नाइट्रिक अम्ल का एक भाग का मिश्रण होता है

एक्वा रेजिया ( aqua regia ) सोने को गला सकता है जबकि दोनों में से किसी अम्ल में अकेले में यह क्षमता नहीं होती है यह एक प्रबल संक्षारक है यह उन अभिकर्मकों में से एक है जो गोल्ड एवं प्लैटिनम को गलाने में समर्थ होता है

Leave a Comment