About us

MPPSCPEB क्या है ?

MPPSCPEB एक ब्लॉग (Blog) है जिसमें हम मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) तथा मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (M.P. EMPLOYEES SELECTION BOARD) द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं राज्य सेवा परीक्षा , राज्य वन सेवा परीक्षा ,मध्य प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक (MP SI) , मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक (MP POLICE) , मध्य प्रदेश पटवारी (MP PATWARI) , वनरक्षक भर्ती परीक्षा , जेल उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा , जेल प्रहरी , ITI Training Officer , लैब असिस्टेंट, शिक्षक भर्ती परीक्षा आदि से संबंधित Previous year paper , syllabus , Quiz आदि उपलब्ध कराते हैं ।

मैं कौन हूँ : Jitendra Gupta

मेरा नाम जीतेंद्र गुप्ता है. मैं मध्यप्रदेश के उमरिया जिले की तहसील मानपुर का रहने वाला हूं मेरी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर में हुई दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में भी मेरे बहुत अच्छे अंक आए , घरवालों ने मुझे आगे की पढ़ाई के लिए जबलपुर भेज दिया जबलपुर से मैने शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय से B.SC. Computer science तथा M.SC. Mathematics से कंप्लीट किया उसके बाद जबलपुर से ही कंपेटेटिव एग्जाम की तैयारी किया और मेरा चयन भारतीय रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में हो गया वर्तमान में मैं भारतीय रेलवे में सेवा दे रहा हूं तथा उसके साथ इस ब्लॉग (Blog) को रन कर रहा हूं ।

MY Interest

Blogging
Creating website
Swimming
Books Reading