मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग पेपर – 01 प्रश्न उत्तर वर्ष – 2020
1. मध्य प्रदेश का पन्ना जिला किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) मैंगनीज
(B) संगमरमर
(C) अभ्रक
(D) हीरा ✅
2. चम्बल नहर सिंचाई परियोजना सम्बन्धित है
(A) सिन्ध बेसिन से
(B) गंगा बेसिन से
(C) यमुना बेसिन से ✅
(D) ताप्ती बेसिन से
3. जवाहर सागर जल- – विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(A) नर्मदा
(B) चम्बल ✅
(C) ताप्ती
(D) माही
4. मध्य प्रदेश की प्रमुख फसल है ?
(A) चावल (B) गेहूँ ✅
(C) मक्का
(D) बाजरा
5. निम्न में से कौन-सी एक फसल व्यापारिक नहीं है ?
(A) गन्ना
(B) कपास
(C) केला
(D) बाजरा ✅
6. निम्नलिखित राज्यों एवं उनके संबंधित मुख्यमंत्रियों का मिलान करें, जो भारत के प्रधानमंत्री बने ।
।
a. पी. वी. नरसिम्हा राव i. अविभाजित उत्तर प्रदेश
b. मोरारजी देसाई ii. अविभाजित आंध्र प्रदेश
c. एच. डी. देवेगौड़ा iii. गुजरात
d. चरण सिंह iv कर्नाटक
e. नरेंद्र मोदी v. मुंबई
सही विकल्प चुने :
कूट :
a b c d e
(A) iv v ii i iii
(B) iv ii v i iii
(C) ii i iv v iii
(D) ii v iv i iii ✅
7. भारत के सर्वोच्च न्यायालय में निम्नलिखित में से किस प्रकार के न्यायाधीश / न्यायाधीशों की नियुक्ति की सकती है ?
(i) तदर्थ न्यायाधीश
(ii) अतिरिक्त न्यायाधीश
कूट :
(A) (i) सही है और (ii) गलत है ✅
(B) (i) गलत है और (ii) सही है
(C) (i) और (ii) दोनों सही हैं
(D) (i) और (ii) दोनों गलत हैं
8. निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम ( सी पी एस ई ) भारत सरकार के लोक उद्यम विभाग द्वारा सूचीबद्ध (जनवरी, 2020 ) ‘महारत्न’ की श्रेणी में नहीं आता है ?
(A) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(B) कोल इण्डिया लिमिटेड
(C) इण्डियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड
(D) ऑयल इण्डिया लिमिटेड ✅
9. वित्तीय क्षेत्र के मूल्यांकन समिति (Committee on Financial Sector Assessment) की सह-अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है ?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के गवर्नर और भारत के वित्त मंत्री
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के डिप्टी गवर्नर और भारत सरकार के वित्त सचिव ✅
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर
(D) भारत का प्रधान मंत्री और रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के गवर्नर
10. गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों (NBFC) के लिए लोकपाल योजना 2018 को किस दिनांक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रभावी रूप से पेश किया गया था ?
(A) 26 जनवरी, 2018
(B) 23 जनवरी, 2018
(C) 26 फरवरी, 2018
(D) 23 फरवरी, 2018 ✅
11. फरवरी 2021 में किस पड़ौसी देश में सेना द्वारा तख्ता पलट किया गया ?
(A) नेपाल
(B) बंगलादेश
(C) श्रीलंका
(D) मयन्मार ✅
12. अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) विएना
(B) लुसाने ✅
(C) जिनेवा
(D) मेड्रिड
13. किस भारतीय महिला ने व्यक्तिगत खेल में सर्वप्रथम ओलंपिक में पदक जीता ?
(A) कर्नम मल्लेश्वरी ✅
(B) सानिया मिर्जा
(C) पी. वी. सिंधु
(D) साईना नेहवाल
14. मध्य प्रदेश शासन द्वारा खेल प्रशिक्षकों को प्रदत्त किए जाने वाले निम्न से कौन-सा पुरस्कार सर्वोच्च है ?
(A) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(B) विक्रम पुरस्कार
(C) एकलव्य पुरस्कार
(D) विश्वामित्र पुरस्कार ✅
15. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्थापित मध्य प्रदेश राज्य तीरंदाजी एकेडमी कहाँ स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) जबलपुर ✅
(D) झाबुआ
16. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(i) नियंत्रक-महालेखा परीक्षक का कर्त्तव्य होगा कि वह उन सभी प्राप्तियों की लेखा परीक्षा करें, जो भारत की संचित निधि में संदेय है ।
(ii) नियंत्रक-महालेखा परीक्षक को संघ या किसी राज्य के किसी कार्यालय या विभाग में रखे गए भण्डारों या स्टॉक के लेखाओं की लेखा परीक्षा करने और उनकी बाबत में रिपोर्ट का प्राधिकार होगा ।
सही विकल्प का चुनाव कीजिये :
(A) (i) तथा (ii) दोनों असत्य है
(B) (i) तथा (ii) दोनों सत्य है ✅
(C) (i) असत्य है लेकिन (ii) सत्य है
(D) (i) सत्य है लेकिन (ii) असत्य है
य है लेकिन (ii) असत्य है
17. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?
(A) राजीव कुमार
(B) अमिताभ कांत
(C) अरविंद पनगढ़िया ✅
(D) राव इंद्रजीत सिंह
18. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के नामों की सिफारिश करने वाली समिति में कौन शामिल नहीं है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) विधान सभा का अध्यक्ष
(C) गृह मंत्रालय के प्रभारी
(D) राज्यपाल ✅
19. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के किसी भी निर्णय से व्यथित कोई व्यक्ति सर्वोच्च न्यायालय में अपील कितने दिन के भीतर दायर कर सकता है ?
(A) तीस दिन
(B) पैंतालीस दिन
(C) साठ दिन
(D) नब्बे दिन ✅
20. राज्य खाद्य आयोग की स्थापना किस कानून के अन्तर्गत होती है ?
(A) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 ✅
(B) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2019
(C) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2020 (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
21.भोपाल राज्य के मूल संस्थापक कौन थे ?
(A) दोस्त मोहम्मद खाँ ✅
(B) नवाब हमीदुल्ला खाँ
(C) नर मोहम्मद खाँ
(D) यासीन मोहम्मद खाँ
22. राजा वीरसिंह देव की राजधानी कहाँ थी ?
(A) बाँधवगढ़
(B) गहोरा ✅
(C) नरो की गढ़ी
(D) गढ़ा मण्डला
23. “माण्डु विजय, दक्षिण विजय की कुंजी था” यह किसने कहा था ?
(A) मलिक काफूर
(B) सीतल देव
(C) एनुलमुल्क मुल्तानी
(D) अमीर खुसरो ✅
24. भीमबेठका को किसने खोजा था ?
(A) डॉ. एच. डी. सांखलिया
(B) डॉ. श्याम सुंदर निगम
(C) डॉ. विष्णुधर वाकणकर ✅
(D) डॉ. राजबली पाण्डेय
25. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पाई जाने वाली जनजाति कौन-सी है ?
(A) गोण्ड
(B) कोरकू
(C) भील ✅
(D) कोल
26. सूची को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची – ॥
(घास के मैदान) ( देश / महाद्वीप)
a. स्टेपीज 1. संयुक्त राज्य अमेरिका
b. प्रेयरीज 2. दक्षिणी अफ्रीका
c. वेल्डस 3. रूस
d. डाउन्स 4. ऑस्ट्रेलिया
कूट:
a b c d
(A) 2 1 3 4
(B) 1 4 2 3
(C) 3 1 2 4 ✅
(D) 4 2 3 1
27. भारत के किस राज्य में सागौन के वन का क्षेत्र सर्वाधिक है ?
(A) झारखण्ड
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) मध्य प्रदेश ✅
28. निम्नांकित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(A) आंशी राष्ट्रीय उद्यान – कर्नाटक
(B) बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान – मेघालय
(C) चन्दोली राष्ट्रीय उद्यान – गुजरात ✅
(D) हेमिस राष्ट्रीय उद्यान – लद्दाख
29. भारतीय खनिज पदार्थों का भण्डार किसे कहा जाता है ?
(A) छोटानागपुर का पठार ✅
(B) बुन्देलखण्ड का पठार
(C) मालवा का पठार
(D) बघेलखण्ड का पठार
30. निम्नलिखित दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
अभिकथन (A) : पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश भारत के प्रमुख गेहूँ उत्पादक राज्य हैं ।
कारण (R) : सु-अपवाहित उर्वर भूमि, शीतकाल में
10 – 15° से. तापमान एवं लगभग 75 से.मी. औसत
वार्षिक वर्षा गेहूँ के उत्पादन के लिये आवश्यक है
कूट :
(A) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है ✅
(B) (A) एवं (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है परंतु (R) गलत है
(D) (A) एवं (R) दोनों गलत है
31. पद्मश्री भूरी बाई किस लिए प्रसिद्ध है ?
(A) चित्रकारी ✅
(B) संगीत
(C) नृत्य
(D) लेखन
32. कैलाश सत्यार्थी का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ ?
(A) भोपाल
(B) सिहोर
(C) इंदौर
(D) विदीशा ✅
33. 750 मेगावाट का सोलर पावर प्लान्ट मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) सतना
(B) रीवा ✅
(C) मंडला
(D) नीमच
34. मिजोरम में स्थित फावंगपूई राष्ट्रीय उद्यान को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
(A) काला पर्वत उद्यान
(B) नीला पर्वत उद्यान ✅
(C) पीला पर्वत उद्यान
(D) मिजो हिल्स उद्यान
35. फरवरी 2021 में प्रधानमंत्रीजी द्वारा किस शताब्दी समारोह की शुरुआत की गयी ?
(A) जालियांवाला बाग शताब्दी समारोह
(B) असहयोग आन्दोलन शताब्दी समारोह
(C) चौरी चौरा शताब्दी समारोह ✅
(D) चंपारन शताब्दी समारोह
36. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
(i) भारत के निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के वेतन के बराबर वेतन का संदाय किया जाता है ।
(ii) भारत के निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल पद ग्रहण करने की तारीख से 6 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले आता है, तक होगा ।
(ii) एक चुनाव आयुक्त, किसी भी समय मुख्य चुनाव आयुक्त को सम्बोधित स्वहस्ताक्षरित लेख द्वारा, अपना पद त्याग दे सकते हैं ।
सही कथन का चयन कीजिए ।
(A) (i) तथा (ii) ✅
(B) (ii) तथा (iii)
(C) (i) तथा (iii)
(D) केवल (iii)
37. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की किस सूची एवं प्रविष्ठि का संबंध राज्य के विधान मंडल के निर्वाचन से है ?
(A) सूची-I, प्रविष्ठि 72 ✅
(B) सूची – II, प्रविष्ठि 27
(C) सूची – II, प्रविष्ठि 37 ✅
(D) सूची – III, प्रविष्ठि 32
उत्तर :- A और C दोनों
38. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया
(A) 1 फरवरी, 1994 ✅
(B) 1 मार्च, 1994
(C) 1 अप्रैल, 1994
(D) 1 मई, 1994
39. दो या अधिक राज्यों के लिए एक संयुक्त राज्य लोकसेवा आयोग की स्थापना की जा सकती हैं।
(A) यदि संबंधित राज्य इस संबंध में करार करते हैं
(B) संसद विधि द्वारा संयुक्त राज्य लोकसेवा आयोग
नियुक्त करता है
(C) (A) तथा (B) दोनों ✅
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
40. किस प्रावधान के अंतर्गत मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग का गठन किया गया है ?
(A) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धार 118(2)
(B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 118(3) ✅
(C) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 118(1)
(D) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 116(4)
41. राष्ट्रीय कवि बालकवि बैरागी का वास्तविक नाम क्या था ?
(A) जुगल दास
(B) बालकिशन दास
(C) टीकम दास
(D) नंदराम दास ✅
42. सात सागर, नौ नारायण एवं 84 महादेव की परिक्रमा मध्य प्रदेश के किस नगर में सम्पन्न होती है ?
(A) अमरकण्टक
(B) चित्रकूट
(C) ओंकारेश्वर
(D) उज्जैन ✅
43. राजा भोज के किस कवि ने जैनधर्म अपना लिया था ?
(A) ग्रंथपाल
(B) राजपाल
(C) महिपाल
(D) धनपाल ✅
44. विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची का प्राचीन नाम यह भी था
(A) काकणाम ✅
(B) वेत्रवती
(C) बेसनगरी
(D) दशपुर
45. टंट्या भील का वास्तविक नाम क्या था ?
(A) टांटिया ✅
(B) गणपत
(C) बिजनिया
(D) टण्ड्रा ✅
उत्तर :- A और D दोनों
46. जेनेटिक कोड़ की विशिष्ट विशेषताएँ है
i. यह प्रायः सार्वत्रिक होता
ii. यह तीन न्युक्लियोटाइड क्षारकों का बना होता है जो 20 अमिनो अम्लों के संगत होते हैं
iii. यह अनतिव्यापी, गैर-अस्पष्ट एवं कोमारहित होता है
iv. इनमें एक प्रारम्भन एवं एक समापन कोडॉन होता है
इनमें से कौन-सा कथन सही है ?
(A) केवल i, ii और iv
(B) केवल i, iii और iv
(C) केवल i, ii और iii
(D) उपरोक्त सभी ✅
47. राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) पुणे ✅
(B) हैदराबाद
(C) मुम्बई
(D) लखनऊ
48. भारत ने किस देश के साथ नीली अर्थव्यवस्था (समुद्री संसाधन) पर सतत् विकास हेतु साझेदारी के लिए टास्क फोर्स का निर्माण’ किया है ?
(A) स्वीटजरलैंड
(B) नॉर्वे ✅
(C) स्वीडन
(D) फ्रांस
49.आम की नीलम एवम् अल्फाँसों के मध्य क्रास से किस संकर किस्म के फल का विकास होता है ?
(A) आम्रपाली
(B) दशहरी
(C) रत्ना ✅
(D) बादामी
50. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जननी सुरक्षा योजना के मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) माता एवम् शिशु की मृत्यु दर को कम करना ✅
(B) आमजन को सुरक्षित शारीरिक सम्बंधों के लिए बढ़ावा देना
(C) विधवा महिला को पेंशन उपलब्ध करवाना
(D) गरीब लोगों को आश्रय उपलब्ध करवाना
51. ’19 वीं शताब्दी के मध्य में भारतीय राष्ट्रवाद भ्रूणावस्था में थी।’ इस तथ्य को मानने वाले इतिहासकार
(A) डॉ. आर. सी. मजूमदार और डॉ. एस. एन. सेन ✅
(B) सर जेम्स आउट्रम और डब्ल्यू. टेलर
(C) टी. आर. होम्स और एल. ई. आर. रीज
(D) सर जान लारेन्स और सीले
52. 1857 में लंदन से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र ‘टाइम्स’ के संवाददाता कौन थे, जिन्होंने लिखा था ‘उत्तरी भारत में गोरे आदमी की गाड़ी को कोई भी मित्रतापूर्ण दृष्टि से नहीं देखता था’?
(A) डब्ल्यू. एच. रसल ✅
(B) राबर्ट पील
(C) ग्लेडस्टन
(D) पामर्स्टन
53. भारत की आत्मनिर्भर समाज व्यवस्था का वर्णन करते हुए किसने कहा कि ‘भारत की ग्राम व्यवस्था छोटे-गणतन्त्र है’ ?
(A) चार्ल्स मैटकाफ ✅
(B) बर्क
(C) मिल
(D) कनिंघम
54. 1956 के राज्य पुनर्गठन अधिनियम द्वारा कितने राज्य और संघीय क्षेत्रों की स्थापना की गई ?
(A) 14 राज्य, 6 संघीय क्षेत्र ✅
(B) 18 राज्य, 9 संघीय क्षेत्र
(C) 22 राज्य, 8 संघीय क्षेत्र
(D) 21 राज्य, 7 संघीय क्षेत्र
55. भारतीय रियासतों के शासकों के विशेष अधिकारों और प्रिवी पस की समाप्ति कब की गई ?
(A) 1950
(B) 1949
(C) 1962
(D) 1971 ✅
56. किस संगठन ने “व्योममित्र ” नाम के भारतीय रोबोट को विकसित किया ?
(A) सी-डैक, पुणे
(B) इसरो ✅
(C) टी. आई. एफ. आर.
(D) डी. आर. डी. ओ.
57. गार्टनर के अनुसार, 4 चरण परिपक्वता मॉडल को क्रम में व्यवस्थित किया जा सकता है।
(A) लेन-देन, सहभागिता, परिवर्तन और सूचना
(B) सूचना, परिवर्तन, सहभागिता और लेन-देन
(C) लेन-देन, सूचना, सहभागिता और परिवर्तन
(D) सूचना, सहभागिता, लेन-देन और परिवर्तन ✅
58. एक सामाजिक नेटवर्क के रूप में प्रतिनिधित्व किया जा सकता है
(A) ग्राफ ✅
(B) ट्री ✅
(C) स्टार
(D) रिंग
उत्तर :- A और B दोनों
59. IPv6 प्रोटोकॉल IP पते को परिभाषित करता है
(A) 32 बिट
(B) 64 बिट
(C) 128 बिट ✅
(D) 256 बिट
60. यह वरीयताओं को एकत्रित करके उपयोगकर्ता के हितों के बारे में स्वचालित पूर्वानुमान बनाने की एक विधि है
(A) सोशल नेटवर्किंग
(B) सोशल लक्ष्यीकरण
(C) सहयोगात्मक प्रकाशन
(D) सहयोगात्मक फिल्टरिंग ✅
61. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर न्यूनतम रही है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) नागालैण्ड ✅
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब
62. उर्वरक उद्योग के लिए कौन-सा कच्चामाल नहीं है ?
(A) नेपथा
(B) जिप्सम
(C) सल्फर
(D) कॉस्टिक सोडा ✅
63. निम्नांकित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है
पर्वत शिखर महाद्वीप
(A) किलिमंजारो – अफ्रीका
(B) माउन्ट मैकिन्ले – उत्तरी अमेरिका
(C) एल्बुस – एशिया ✅
(D) ऐकोनकागुआ – दक्षिणी अमेरिका
64. सूची -I को सूची – ॥ सुमेलित कीजिये तथा दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची – I सूची – II
( आर्थिक क्रिया / कृषि प्रदेश ) (देश)
a. वाणिज्यिक दुग्ध उत्पादन 1 अर्जेंटिना
b. वाणिज्यिक अन्न उत्पादन 2 फ्रान्स
c. वाणिज्यिक बागाती कृषि 3. डेन्मार्क
d. वाणिज्यिक फल उत्पादन 4 मलेशिया
कूट :
a b c d
(A) 3 1 4 2 ✅
(B) 1 2 3 4
(C) 4 3 2 1
(D) 2 4 1 3
65. भारत के निम्नलिखित में से किन राज्यों में पवन ऊर्जा के विकास की संभावनाएँ अधिक हैं ?
(A) उत्तर प्रदेश एवं पंजाब
(B) बिहार एवं झारखण्ड
(C) तमिलनाडु एवं गुजरात ✅
(D) राजस्थान एवं उड़ीसा
66. बिन्दुसार के शासन काल में अशोक ने अवन्ति महाजनपद जीतकर मौर्य साम्राज्य में मिला लिया था । इसका उल्लेख किस ग्रन्थ में मिलता है ?
(A) बुद्ध घोष की समन्त पासादिका ✅
(B) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
(C) पाणिनि की अष्टाध्यायी
(D) पतंजलि का महाभाष्य
67. चचनामा के अनुसार 6 वीं और 7 वीं शताब्दी में सिन्धु देश की राजधानी क्या थी ?
(A) देवल
(B) अरोड़ ✅
(C) लोदवा
(D) बाड़मेर
68. मुगलकालीन ग्रन्थ ‘मासिर-ए-आलमगिरी'” रचना है ?
(A) साक़ी मुस्तैद खाँ ✅
(B) हातिम खाँ
(C) काज़िम शिराजी
(D) खफी खाँ
69. मध्यकालीन भारतीय इतिहास में ‘पनही’ तथा ‘उपानह’ का उल्लेख किस संदर्भ में मिलता है ?
(A) वस्त्र
(B) आभूषण
(C) आवास
(D) जूता ✅
70. आदि ब्रह्मसमाज की स्थापना किसने की ?
(A) देवेन्द्रनाथ टैगोर ✅
(B) केशव चन्द्र से
(C) राजा राम मोहन राय
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
71. भारत शासन अधिनियम, 1919 के अंतर्गत भारतीय विधायिका का अंतिम निर्वाचन किस वर्ष में आयोजित किया गया था ?
(A) 1930
(B) 1934
(C) 1945 ✅
(D) 1947
72. संविधान सभा के प्रथम मनोनीत उप-सभापति कौन थे ?
(A) टी.टी. कृष्णामाचारी
(B) वी.टी. कृष्णामाचारी
(C) एच. सी. मुखर्जी
(D) फ्रेन्क एंथोनी ✅
73. निम्न में से कौन-सी अभिव्यक्ति भारत के संविधान अनुच्छेद 108 के अंतर्गत दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहूत करने की सूचना के संबंध में उचित है ?
(A) राष्ट्रपति का आशय ✅
(B) राष्ट्रपति का निर्देश
(C) राष्ट्रपति का विवेक
(D) राष्ट्रपति की सहमति
74. भारत के संविधान का अनुच्छेद 24 जोखिमपूर्ण कार्यों से संबंधित कारखानों में बालकों के नियोजन को निषेध करता है। ऐसा निषेध है
(A) पूर्ण निषेध ✅
(B) आंशिक निषेध
(C) युक्तियुक्त निषेध
(D) नैतिक निषेध
75. भारत के संविधान के अनुच्छेद 368 कौन-सा कथन सही है ?
(i) 24 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 के द्वारा अनुच्छेद 368 संशोधित किया गया था ।
(ii) 101 वें स धान संशोधन अधिनियम, 2016 के द्वारा अनुच्छेद 368 संशोधित किया गया था ।
कूट :
(A) (i) सही है एवं (ii) गलत है
(B) (i) गलत है एवं (ii) सही है।
(C) (i) एवं (ii) दोनों सही हैं ✅
(D) (i) एवं (ii) दोनों गलत हैं।
76. मध्य प्रदेश के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं ?
(A) राम प्रकाश गुप्ता
(B) राम नरेश यादव
(C) डॉ. बलराम जाखड़
(D) डॉ. भगवत दयाल शर्मा ✅
77. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित मुख्यमंत्रियों में से कौन विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर नहीं रहे हैं
1. दिग्विजय सिंह
2. मोतीलाल वोरा
3. वीरेन्द्र कुमार सखलेचा
4. श्यामाचरण शुक्ल
सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिये :
कूट :
(A) केवल 1 और 2 सही हैं ✅
(B) केवल 2 और 3 सही हैं
(C) केवल 1 और 4 सही हैं
(D) केवल 2 और 4 सही हैं
78. मध्य प्रदेश विधान सभा की कार्यवाही का सही क्रम चुनें |
1 निधन सम्बन्धी उल्लेख
2. राज्यपाल का अभिभाषण
3. शपथ या प्रतिज्ञान
4. मंत्रियों का परिचय सही उत्तर का चयन कीजिये :
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 3, 2, 4, 1 ✅
(C) 2, 3, 1, 4
(D) 1, 4, 3, 2
79. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के निम्नांकित मुख्य न्यायमूर्तियों में से कौन भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश नहीं रहे हैं ?
(A) न्यायमूर्ति ए. के. पटनायक
(B) न्यायमूर्ति आर. वी. रविन्द्रन
(C) न्यायमूर्ति एस. के. झा ✅
(D) न्यायमूर्ति ए. के. माथुर
80. मध्य प्रदेश में नगरपालिकाओं में अनुसूचित जनजातियों हेतु स्थानों के आरक्षण का प्रावधान भारत के संविधान के निम्नांकित में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?
(A) 243 न ( 1 ) ✅
(B) 243 ध ( 1 )
(C) 243 द (1)
(D) 243 प (1)
81. मध्य प्रदेश में कुल वनों के कितने प्रतिशत भाग पर सागौन के वृक्ष पाये जाते हैं ?
(A) लगभग 15%
(B) लगभग 20% ✅
(C) लगभग 25%
(D) लगभग 30%
82. बेतवा नदी निकलती है
(A) अरावली पहाड़ियों से
(B) सतपुड़ा पहाड़ियों से
(C) विन्ध्यन पहाड़ियों से ✅
(D) पश्चिमी घाट से
83. मध्य प्रदेश के किस भाग में वार्षिक तापान्तर अधिक रहता है ?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी ✅
(D) दक्षिणी
84. मध्य प्रदेश में ग्रीष्म ऋतु में औसतं तापमान बढ़ता है
(A) उत्तर से दक्षिण की ओर
(B) पूर्व से पश्चिम की ओर
(C) दक्षिण से उत्तर की ओर ✅
(D) पश्चिम से पूर्व की ओर
85. अधात्विक खनिज है
(A) संगमरमर ✅
(B) मैंगनीज
(C) चाँदी
(D) सीसा
86. मनुष्य में कितने जोड़ी कपाल तन्त्रिका पायी जाती है ?
(A) 8
(B) 12 ✅
(C) 25
(D) 31
87. किसी भी पारिस्थितिक तन्त्र में ऊर्जा का पिरामिड होता है
(A) हमेशा सीधा ✅
(B) शायद सीधा और उल्टा
(C) हमेशा उल्टा
88. भोजन में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG) का उपयोग
(A) रंग बढ़ाने में
(B) स्वाद बढ़ाने में ✅
(C) सुरक्षित रखने में ✅
(D) पायसीकरण में
उत्तर :- B और C दोनों
89. आपदा प्रबन्धन एक्ट बनाया गया था
(A) 2006
(B) 2003
(C) 2005 ✅
(D) 2009
90. इनमें से कौन-सी बीमारी कौरोना वाइरस से सम्बंधित है ?
(A) एम ई आर एस (मर्स)
(B) एस ए आर एस (सार्स)
(C) कोविड-19
(D) उपरोक्त सभी ✅
91. एक प्रकार की माध्यमिक मेमोरी कौन-सी नहीं है ?
(A) सॉलिड स्टेट ड्राइव
(B) हार्ड डिस्क
(C) रैंडम एक्सेस मेमोरी ✅
(D) USB पेन ड्राइव
92. XML का पूरा नाम है
(A) एक्साम्पल मार्कअप लैंग्वेज
(B) एक्स्टेंसिबल मार्कअप लैंग्वेज ✅
(C) एक्स मार्कअप लैंग्वेज
(D) एक्स्ट्रा मॉडर्न लिंक
93. माइक्रोवेव में विद्युत चुम्बकीय तरंगें होती हैं जिनकी सीमा की आवृत्ति है
(A) 300 किलोहर्ट्ज – 3 मेगाहर्ट्ज
(B) 3 मेगाहर्ट्ज़ – 300 मेगाहर्ट्ज
(C) 1 गीगाहर्ट्ज – 300 गीगाहर्ट्ज ✅
(D) 300 गीगाहर्ट्ज – 400 टैराहर्ट्ज
94. ब्लोफिश एक प्रकार का है ?
(A) सममित एन्क्रिप्शन एल्गोरिथम ✅
(B) हैशिंग एल्गोरिथम
(C) डिजिटल हस्ताक्षर एल्गोरिथम
(D) असममित एन्क्रिप्शन एल्गोरिथम
95. रोबोटिक्स के सन्दर्भ में “PUMA” क्या है ?
(A) प्रोग्रामेबल यूस्ड मशीन टु असेंबल
(B) प्रोग्राम्ड यूटिलिटी मशीन फार असेंबली
(C) प्रोग्रामेबल यूनिवर्सल मशीन फॉर असेंबली ✅
(D) प्रोग्राम्ड यूटिलिटी मशीन टु असेंबल
96. 2011 के जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात है ?
(A) मंडला
(B) बालाघाट ✅
(C) धार
(D) इंदौर
97. मध्य प्रदेश का फसल क्षेत्र में विकास दर, वर्ष 2016-17 के लिये है।
(A) 28.12
(B) 04.85
(C) 39.85
(D) 34.14 ✅
98. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज सिर्फ मध्य प्रदेश में पाया जाता है ?
(A) लोहा
(B) अभ्रक
(C) हीरा ✅
(D) तांबा
99. मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय किस शहर में अवस्थित है ?
(A) छिन्दवाड़ा
(B) इंदौर
(C) भोपाल ✅
(D) रतलाम
100. आकांक्षा योजना संबंधित है
(A) अनुसूचित जनजातीय छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं हेतु कोचिंग देने से ✅
(B) अनुसूचित जनजातीय छात्रों को खेल हेतु कोचिंग देने से
(C) अनुसूचित जनजातीय छात्रों में उद्यमिता बढ़ाने हेतु
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
होम पेज | यहां क्लिक करें |
अन्य पढ़ें :-