हेलो दोस्तों इस पोस्ट में सामान्य प्रबंधन (General management mcq in hindi) के परीक्षा उपयोगी MCQ उपलब्ध कराए जा रहे हैं इस पोस्ट में प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है इसलिए अंत तक जरूर पढ़े ।
1) एक निर्दिष्ट अनुसूची के अनुसार प्रतिदेय एक व्यवसाय ऋण इस रूप में जाना जाता है :
1. बॉन्ड (Bond)
2. आवधिक कर्ज (Term loan) ✅
3. स्टॉक (Stock)
4. प्रतिभूति (Security)
2) एक कर्मचारी क्या कार्य करता है, यह कैसे किया जाता है और कार्य करने की परिस्थितियां क्या हैं, के बारे में एक लिखित विवरण निम्न रूप में जाना जाता है :
1. कार्य अभिकल्पन (Job design)
2. कार्य विवरण (Job description) ✅
3. कार्य विनिर्देशन (Job specification)
4. कार्य अभिप्रेरण (Job motivation)
3) निम्नलिखित में से किस लेखा अवधारणा के अनुसार ऐसा माना जाता है कि एक इकाई, भविष्य में अनिश्चित काल तक लंबी अवधि के लिए संचालन करना जारी रखेगी ?
1. आर्थिक इकाई अवधारणा (Economic entity concept)
2. सुनाम प्रतिष्ठान अवधारणा (Going concern concept) ✅
3. लागत अवधारणा (Cost concept)
4. नकद अवधारणा ( Cash concept)
4) सामान्य संचालन के दौरान उपभोग की जाने वाली मूर्त वस्तुओं (Tangible items) को निम्न कहा जाता है :
1. आपूर्ति (Supplies) ✅
2. उत्पादन (Produces)
3. निर्माणाधीन कार्य (Work in progress)
4. वस्तु सूची (Inventory)
5) 1991 के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था का वह युग, जिसे अर्थव्यवस्था में व्यापार संचालनों पर प्रतिबंधों के कम करने और निजीकरण का विस्तार करने द्वारा अभिलक्षित किया गया, निम्न कहलाता है :
1. निजीकरण (Privatization)
2. औद्योगीकरण (Industrialization)
3. उदारीकरण (Liberalization) ✅
4. वैश्वीकरण (Globalization)
6) संगठनात्मक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लोगों को प्रभावित करने की क्षमता निम्न कहलाती है :
1. प्रतिभा (Charisma)
2. प्रेरक क्षमता (Motivational capability)
3. निर्देशक क्षमता (Directive ability)
4. नेतृत्व (Leadership) ✅
7) एक उत्पाद के लिए कंटेनर की डिजाइनिंग और उत्पादन की गतिविधियों को इस नाम से जाना जाता है :
1. क्रय-विक्रय (Merchandising)
2. प्रस्तुतीकरण (Presentation)
3. प्रोन्नति (Promotion)
4. डिब्बाबंदी (Packaging) ✅
8) उपभोक्ता के लिए उपलब्ध उत्पाद को बनाने हेतु जिम्मेदार स्वतंत्र संगठनों के सेट को निम्न कहा जाता है :
1. पूर्तिकर्ता (Suppliers)
2. फुटकर विक्रेता (Retailers)
3. मार्केटिंग चैनल्स (Marketing channels) ✅
4. बिक्री प्रबंधकों (Sales Managers)
9) दो या दो से अधिक कंपनियों का एक में संयोजन, जिसमें सम्मिलित होने वाली संस्थायें अपनी पहचान खो देती हैं, को इस नाम से जाना जाता है :
1. कार्यभार लेना (Take over)
2. अधिग्रहण (Acquisition)
3. विलयन (Merger) ✅
4. संयुक्त उद्यम (Joint venture)
10) सभी व्यक्तियों, निगमों एवं सरकार द्वारा देश के भौगोलिक क्षेत्र के भीतर सभी अंतिम वस्तुओं एवं सेवाओं के मूल्य को कहा जाता है :
1. निवल राष्ट्रीय आय (Net national income)
2. सकल घरेलू उत्पाद (Gross domestic product) ✅
3. सकल राष्ट्रीय उत्पाद (Gross national product)
4. प्रति व्यक्ति आय (Per capita income)
11) एक विशेष जरूरत को संतुष्ट करने के लिए एक निर्दिष्ट वस्तु के लिए निदेशित इच्छा, जो इसके लिए भुगतान करने की क्षमता से समर्थित है, निम्न रूप में जाना जाता है :
1. आवश्यकता (Want)
2. निर्धारित आवश्यकता (Stated want)
3. माँग (Demand) ✅
4. जरूरत (Need)
12) नकदी, उपकरण और अन्य ऐसे संसाधन जो एक इकाई के मालिक हैं और इसके संचालन के लिए इस्तेमाल करते हैं, निम्न कहलाते हैं:
1. लेखा ( Accounts)
2. मूर्त (Tangibles)
3. उत्तरदायित्व (Liabilities)
4. परिसंपत्ति (Assets) ✅
13) उच्च बाजार शेयर और उच्च बाज़ार विकास दर के साथ पोर्टफोलियो में उत्पाद को निम्न रूप से जाना जाता है :
1. डॉग (Dog)
2. क्वेश्चन मार्क (Question mark)
3. कैश काउ (Cash cow)
4. स्टार (Star) ✅
14) लोक राजस्व, व्यय और ऋण से संबंधित सरकार की नीति को इस नाम से जाना जाता है :
1. बजटीय सुधार (Budgetary reform)
2. केंद्रीय बजट (Union budget)
3. राजकोषीय बजट (Fiscal budget)
4. राजकोषीय नीति (Fiscal policy) ✅
15) प्रबंधन का परिप्रेक्ष्य जो कार्यस्थल एवं सामाजिक अन्योन्यक्रिया में लोगों के व्यवहार, जरूरत एवं अभिवृत्ति को समझने के महत्व पर बल देता है. निम्न कहलाता है :
1. नौकरशाही परिप्रेक्ष्य (Bureaucratic perspective)
2. मानवतावादी परिप्रेक्ष्य (Humunistic perspective) ✅
3. क्लासिकी परिप्रेक्ष्य (Classical perspective)
4. वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य (Scientific perspective)
16) समाजवादी देशों के द्वारा अनुगमन करने वाली आर्थिक प्रणाली जहां सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों को समान महत्व दिया जाता है, निम्न कहलाती है :
1. बाज़ार अर्थव्यवस्था (Market economy)
2. साम्यवाद (Communism)
3. पूँजीवाद (Capitalism)
4. मिश्रित अर्थव्यवस्था (Mixed economy) ✅
17) साथियों या सहकर्मियों के बीच संदेशों का पार्श्व या विकर्ण विनिमय, जिसमें टीम संचार भी शामिल होता है, निम्न कहलाता है :
1. ऊर्ध्वमुखी संचार (Upward communication)
2. समस्तरीय संचार (Horizontal communication) ✅
3. अधोमुख संचार (Downward communication)
4. चक्रीय संचार (Cyclic communication)
18) मौजूदा एवं नव कर्मचारियों को अपनी नौकरी का प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक कौशल एवं ज्ञान उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को इस नाम से जाना जाता है :
1. कर्मचारी कार्य (Employee engagement)
2. प्रदर्शन का मूल्यांकन (Performance appraisal)
3. प्रवेशन (Induction)
4. प्रशिक्षण (Training) ✅
19) एक नौकरी से दूसरे में व्यवस्थित रूप से चल रहे श्रमिकों की प्रक्रिया को इस प्रकार जाना जाता है :
1. कार्यवर्धन (Job enlargement)
2. कार्य पर्यावरण (Job environment)
3. कार्य संवधर्न (Job enrichment)
4. कार्य आवर्तन (Job rotation) ✅
20) प्रबंधन कार्य जो कर्मचारियों की गतिविधियों से संबंधित होते हैं, अपने लक्ष्य की दिशा में संगठनात्मक प्रदर्शन को निर्धारित करते हैं और आवश्यकतानुसार सुधार करते हैं, निम्न कहलाते हैं :
1. नियंत्रण (Controlling) ✅
2. संगठन (Organizing)
3. नियोजन (planning)
4. अग्रग (Leading)
21) एक ऐसा उद्यम जो कम से कम दो देशों में उत्पादन संस्थानों का प्रबंधन करता है अथवा सेवाएं प्रदान करता है. निम्न कहलाता है :
1. बहुराष्ट्रीय निगम (Multinational corporation)✅
2. अर्न्तराष्ट्रीय निगम (International corporation)
3. व्यापार (ट्रेडिंग) और क्रय-विक्रय ( मर्चन्डाइजिंग) कंपनी (Trading and merchandising company)
4. निर्यात गृह (Export house)
22) संगठन के अंतर्गत एक अनौपचारिक संचार नेटवर्क जो कार्यस्थल की गपशप को पहुँचाते हैं, निम्न कहलाते हैं :
1. ऊर्ध्वमुखी संचार (Upward communication)
2. समस्तरीय संचार (Horizontal communication)
3. अधोमुखी संचार (Downward communication)
4. जनप्रपाद (Grapevine) ✅
23) दो या दो से अधिक लोगों का एक समूह जो एक समान लक्ष्य, जिसके लिए वे एक साथ प्रतिबद्ध हुए हैं, को पूरा करने के लिए अपने प्रयासों पर बातचीत और समन्वय करते हैं , __________ कहलाते हैं।
1. टीम (Team) ✅
2. विभाग (Department)
3. कार्य (Function)
4. पैक (Pack)
24) एक प्रमाणपत्र जो उसके धारक को परिपक्वता तिथि पर कुल विनिर्दिष्ट राशि और तब तक लगने वाला ब्याज अदा करने का वचन देता है, निम्न कहलाता है :
1. साख प्रमाणपत्र (Goodwill certificate)
2. बंध (Bond) ✅
3. आवधिक कर्ज (Term loan)
4. स्टॉक (Stock)
25) एक प्रकार का संघर्ष प्रबंधन जिसमें लोग पारस्परिक लाभ चर्चाओं में संलग्न होते हैं और एक संयुक्त निर्णय तक पहुंचने के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार करते हैं जो कि दोनों पक्षों को स्वीकार्य हो, उसे इस नाम से जाना जाता है :
1. परिहार ( Avoidance)
2. समंजन (Accommodation)
3. प्रतिस्पर्धा (Competition)
4. संधिवार्ता (Negotiation) ✅
नोट :- मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल सामान्य प्रबंधन (General management mcq in hindi) पसंद आया होगा , आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं तथा अपने दोस्तों तक शेयर करें।
होम पेज | यहां क्लिक करें |