सामान्य प्रबंधन प्रश्न उत्तर Part-3 | General Management mcq in hindi | mp exam management mcq in hindi

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में सामान्य प्रबंधन प्रश्न उत्तर (General management mcq in hindi) के परीक्षा उपयोगी MCQ उपलब्ध कराए जा रहे हैं इस पोस्ट में प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है इसलिए अंत तक जरूर पढ़े ।

1) शॉप फ्लोर कार्यकर्ता, निम्नलिखित में से किसके साथ जुड़े रहते हैं ?

1. शीर्ष प्रबंधन (Top management)

2. मध्य स्तर (Middle level)

3.  निम्न स्तर (Low level) ✅

4.  दल के नेता (Team leaders)

2) निम्नलिखित में से कौन कार्यशील पूँजी का स्रोत नहीं है ?

1. वाणिज्यिक पत्र (Commercial paper)

2. बैंक ओवरड्राफ्ट (Bank over draft)

3. बिलों की भुनाई (Discounting of bills)

4. असुरक्षित आवधिक ऋण (Unsecured term loans) ✅

3) कच्चे माल की खरीद के लिए भुगतान और बिक्री से नकदी की वसूली के बीच के समय अंतराल को _______ जाना जाता है।

1. नकद चक्र (Cash Cycle) ✅

2. कंपनी के लिए संचालन चक्र (Operating Cycle for the Company)

3. दोनों 1 और 2

4. इनमें से कोई नहीं

4) एक संगठन में निम्न में से कौन सा कार्य, कर्मचारियों के कौशल और क्षमताओं को बढ़ाता है ?

1.  स्थानन (Placement)

2. प्रशिक्षण (Training) ✅

3. प्रवेशन (Induction)

4. विकास (Development)

5) मानव संसाधन योजना (HRP -Human Resources Planning) प्रक्रिया में प्रत्येक वर्ष निम्न में से कौन से चरण आवश्यक हैं जो उसमें परिवर्तन को शामिल कर उसे अधिक उपयोगी बनाते हैं ?

1. अलग धन की स्थापना (Setting aside funds)

2. प्रशिक्षण (Training)

3. व्यापार के लक्ष्यों को सुनिश्चित करना (Ensuring business objectives)

4. प्रक्रिया की समीक्षा करना (Reviewing process)✅

6) ________ लोगों को आंकने की प्रवृत्ति है जो कि उस समूह के अवगम पर आधारित है, जिससे वे संबंधित होते हैं।

1. स्टीरियोटाइपिंग (रूढ़िबद्धता ) ✅

2. चयन अनुभूति (Selection perception)

3. परिवेश प्रभाव (Halo effect)

4. प्रक्षेपण (Projection)

7) कौन से सिद्धांत में माना जाता है कि नेताओं में कुछ सहज (अंतर्जात) व्यक्तित्व लक्षण होते हैं ?

1. नेतृत्व का विशेषक सिद्धांत (Trait Theory of leadership) ✅

2. नेतृत्व का स्थितिजन्य सिद्धांत (Situational Theory of leadership)

3. नेतृत्व का व्यवहार सिद्धांत (Behavioral Theory of leadership)

4. उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)

8)  सरकार की नीतियां और कार्य इसे संदर्भित करती हैं

1. सांस्कृतिक वातावरण (Cultural Environment)

2. विपणन पर्यावरण (Marketing Environment)

3. भौतिक पर्यावरण (Physical Environment)

4. आर्थिक पर्यावरण (Economic Environment)✅

9) निम्न में से किसका प्रयोग, अधीनस्थों की गतिविधियों को मापने और सही करने के लिए किया जाता है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्यक्रम, योजनाओं के अनुरूप हैं।

1. प्रभावशीलता (Commanding)

2. आयोजन (Organising)

3. योजना (Planning)

4. नियंत्रण (Controlling)✅

10) __________ अधीनस्थ कर्मचारियों की संख्या को संदर्भित करती है, जिसका प्रबंधन प्रभावी ढंग से वरिष्ठ कर सकता है ।

1. नियंत्रण विस्तृति (Span of control)✅

2. निर्देशन एकला (Unity of direction)

3. नियंत्रण एकला (Unity of control)

4. क्रम (Order)

11) एक मशीनरी की खरीददारी, इसका एक उदाहरण है-

1. चालू व्यय (current expenditure)

2. पूँजी व्यय (capital expenditure) ✅

3. राजस्व व्यय (revenue expenditure)

4. उपर्युक्त कोई नहीं

12) परिचालन प्रभावन ________ में परिवर्तन के कारण को मापता है और EBIT पर क्षमता का संचालन करता है।

1. ऋण पूँजी (Debt capital)

2. विक्रय परिमाण (Sales Quantity) ✅

3. परिचालन लाभ (Operating Profit)

4. राजस्व (Revenue)

13) लेन-देन के अभिलेख , वर्गीकरण एवं संक्षिप्तीकरण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?

1. वित्तीय लेखांकन (Financial Accounting)

2.  बहीखाता लेखन (Book keeping) ✅

3. आय विवरण की तैयारी (Preparation of income statement)

4. वित्तीय विवरण (Financial statements)

14)  एक वित्तीय विवरण में पैसे छोड़ना और फिर आंकड़ों का निकटन करना,________ पर आधारित होता है।

1. माद्दा अवधारणा (Materiality concept) ✅

2. द्वंद्व अवधारणा (Duality concept)

3. बोध अवधारणा (Realization concept)

4. लागत अवधारणा (Cost Concept)

15) निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही (T) और कौन सा गलत (F) है ?

A. वितरणात्मक न्याय : : व्यक्तियों के बीच राशि की प्रत्यक्षीकृत निष्पक्षता और पुरस्कारों का आवंटन करने से सदर्भित

B. प्रक्रियात्मक न्याय : व्यक्तियों की धारणा को निर्धारण करने के लिए प्रयुक्त प्रक्रिया की प्रत्यक्षीकृत निष्पक्षता से संदर्भित

1.  A-T: B-T

2. A-F:B-T

3. A-F:B-F

4. A-T:B-F ✅

16) निम्नलिखित में से कौन सी घटना का पूर्वानुमान, एच. आर. पी की सहायता से लगाया जा सकता है ?

1. संगठन के कार्य (Function of the organization)

2. लक्ष्य को तय करना (Deciding goals)

3. क्षयण दर (Attrition rate) ✅

4. कार्य विवरण (Job description)

17) रोकड़ बही के अनुसार बैंक ओवरड्राफ्ट एक ______ है।

1. अनुकूल शेष (Favourable balance)

2. नकदी शेष (Cash balance)

3. जमा शेष (Credit balance) ✅

4. डेबिट शेष (Debit balance)

18) नीचे दिए गए लोगों में से कौन लोग, व्यक्तिनिष्ठता, विचारों की भीतरी दुनिया, भावनाओं एवं विचारों पर केन्द्रित रहते हैं ?

1. बहिर्मुखी (Extroverts)

2. अन्तर्मुखी (Introverts) ✅

3. दोनों 1 और 2

4. उपरोक्त में से कोई नहीं

19) इनमें से कौन सा कौशल दुकान के भूमितल स्तर पर एक कार्यकर्ता के लिए अधिक महत्वपूर्ण हैं ?

1. वैचारिक कौशल (Conceptual skills)

2. मानव कौशल (Human Skills)

3. डिजाइन कौशल (Design Skills)

4. तकनीकी कौशल (Technical Skills) ✅

20) सामान्य स्टॉक के एक शेयर का बाज़ार मूल्य, ______ द्वारा निर्धारित किया जाता है।

1. शेयर खरीदने और बेचने वाले व्यक्तियों (individuals buying and selling the stock)✅

2. शेयर बाजार, जिस पर शेयर सूचीबद्ध है (the stock exchange on which the stock is listed)

3. कंपनी के अध्यक्ष (the president of the company)

4. प्रतिष्ठान के निदेशक मंडल (the board of directors of the firm)

21) एक ब्रांड का मौखिक हिस्सा है। वह भाग, जिसे बोला या लिखा जा सकता है,_______के नाम से जाना जाता है।

1. ब्रांड नाम (Brand name) ✅

2. ब्रांड निशान (Brand mark)

3. पेटेन्ट (Patent)

4. लोगो (Logo)

22) __________, महत्वपूर्ण अनावर्ती लक्ष्यों को पूरा करने के लिए गतिविधियों के एक जटिल सेट का समायोजन करता है।

1. कार्यक्रमों (Programs) ✅

2. बजट (Budgets)

3. प्रक्रम (Process)

4. नियम (Rules)

23)  लाभ, विविध लेनदार, विविध देनदार और इनके समान रूप , ________ के माध्यम से मापित किए जा सकते हैं।

1. गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली (Quality Control system)

2. बजटीय नियंत्रण प्रणाली (Budgetary Control system)

3. सूची नियंत्रण प्रणाली (Inventory control system)

4. वित्तीय नियंत्रण प्रणाली (Financial Control system) ✅

24) वातावरण के रूपांकन और रखरखाव की प्रक्रिया, जिसमें समूहों में कार्य कर रहे व्यक्ति कुशलतापूर्वक संसाधनों का प्रयोग कर रहे होते हैं ______ कहलाता है।

1. बेहतर कार्य संबंध (Good working relationship)

2. प्रबंधन (Management) ✅

3. व्यक्तिगत प्रणाली (Individual System)

4. रख-रखाव (Maintenance)

25) लेखांकन में _______  की वजह से मालिक द्वारा निवेश की गई पूँजी को बैलेंस शीट में एक देनदारी के रूप में दिखाया गया है।

1. पृथक सत्व अवधारणा (separate entity concept) ✅

2. मुद्रामापन अवधारणा (money measurement concept)

3. सुनाम प्रतिष्ठान अवधारणा (going concern concept)

4. लागत अवधारणा (cost concept)

नोट :- मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल सामान्य प्रबंधन प्रश्न उत्तर (General management mcq in hindi) पसंद आया होगा , आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं तथा अपने दोस्तों तक शेयर करें।

Leave a Comment